महाकुंभ 2025 : संतों ने जलाया आतंकी पन्नू का पोस्टर, परमहंस दास ने दी चेतावनी

संतों ने जलाया आतंकी पन्नू का पोस्टर, परमहंस दास ने दी चेतावनी
UPT | महाकुंभ में खालिस्तानी आतंकी पन्नू का पोस्टर जलाते संत

Jan 01, 2025 20:14

हाकुंभ में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह उर्फ पन्नू द्वारा बदला लेने की धमकी के बाद संतों में जबरदस्त उबाल देखा गया। अयोध्या के महंत परमहंस दास के नेतृत्व में महाकुंभ मेले के सेक्टर-16 में संतों ने पन्नू का पोस्टर जलाया और उसके खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

Jan 01, 2025 20:14

Short Highlights
  • संतों ने जलाया आतंकी पन्नू का पोस्टर
  • धमकी के बाद महाकुंभ में अलर्ट
  • पूरे मेला क्षेत्र में ड्रोन तैनात किए जाएंगे
Prayagraj News : महाकुंभ में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह उर्फ पन्नू द्वारा बदला लेने की धमकी के बाद संतों में जबरदस्त उबाल देखा गया। अयोध्या के महंत परमहंस दास के नेतृत्व में महाकुंभ मेले के सेक्टर-16 में संतों ने पन्नू का पोस्टर जलाया और उसके खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। महंत परमहंस दास ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर पन्नू महाकुंभ में दिखा तो उसे जिंदा जमीन में दबा दिया जाएगा। इस घटना ने महाकुंभ में सुरक्षा को लेकर नई चिंताएं भी पैदा की हैं।

धमकी के बाद महाकुंभ में अलर्ट
संगम की रेती पर आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। पिछले सप्ताह सुरक्षा का जिम्मा खुद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने ले लिया था। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया था कि हर तरह की स्थिति में सभी सुरक्षा एजेंसियां तैयार हैं।


पीलीभीत में एनकाउंटर के बाद मामला सामने आया
सोमवार को यूपी के पीलीभीत जिले में तीन खालिस्तानी आतंकवादियों वीरेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह और जसनप्रीत सिंह के एनकाउंटर के बाद खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह उर्फ पन्नू ने अमेरिका से एक वीडियो जारी कर महाकुंभ में बदला लेने की धमकी दी थी। उसने महाकुंभ को 'हिंदुओं का आखिरी महाकुंभ' बनाने और तीन शाही स्नानों (14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और 3 फरवरी को अंतिम शाही स्नान) को निशाना बनाने की बात कही थी। पन्नू की धमकी के बाद यूपी पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने महाकुंभ में सुरक्षा कड़ी कर दी है, जिसमें ड्रोन और फेस रिकग्निशन कैमरों का उपयोग किया जा रहा है।

महाकुंभ में सात स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
महाकुंभ मेले में सुरक्षा को लेकर सात स्तरीय सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र में ड्रोन तैनात किए जाएंगे, जो हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। संवेदनशील इलाकों और प्रवेश द्वारों पर फेस रिकग्निशन तकनीक से लैस कैमरे लगाए गए हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत पकड़ा जा सके। संभावित साइबर हमलों को रोकने के लिए एक विशेष साइबर यूनिट भी काम करेगी। एनएसजी और एटीएस की विशेष टीमों को तैनात किया गया है, साथ ही जल, थल और वायु सुरक्षा के लिए नदियों में स्पेशल बोट और वायुसेना के हेलिकॉप्टरों को तैनात किया गया है। महाकुंभ में आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

Also Read

टेंट सिटी में मिलेगा फुल नेटवर्क कवरेज, इस कंपनी की ओर से लगाए जाएंगे कई नए मोबाइल टावर

6 Jan 2025 07:30 PM

प्रयागराज महाकुंभ 2025 : टेंट सिटी में मिलेगा फुल नेटवर्क कवरेज, इस कंपनी की ओर से लगाए जाएंगे कई नए मोबाइल टावर

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। लाखों श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए एयरटेल ने कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया हैं। टेलिकॉम कंपनी ने घोषणा की है कि वह मेला क्षेत्र में कई नए मोबाइल टावर लगाएगी। और पढ़ें