प्रयागराज महाकुंभ 2025 में आने वाले करोड़ों भक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-20 (अरैल) में 2000 से ज्यादा स्विस कॉटेज आधारित टेंट्स की स्थापना कर रही है। इन टेंट्स की स्थापना उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (यूपीएसटीडीसी) द्वारा की जा रही है।
Maha Kumbh 2025 : श्रद्धालुओं को मिलेंगी सुपर डीलक्स होटल जैसी सुविधाएं, 2000 से ज्यादा स्विस कॉटेज बेस्ड टेंट तैयार
Dec 03, 2024 15:15
Dec 03, 2024 15:15
- 2000 से ज्यादा स्विस कॉटेज आधारित टेंट्स की स्थापना
- फाइव स्टार होटल जैसी मिलेगी सुविधाएं
- यूपीएसटीडीसी की वेबसाइट से बुक कर सकते है टेंट्स
फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं
इन स्विस कॉटेज टेंट्स की स्थापना व संचालन वर्ल्ड क्लास स्टैंडर्ड्स के अनुसार किया जाएगा, जो फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं से लैस होंगे। ये टेंट्स सुपर डीलक्स टेंट विला, महाराजा, स्विस कॉटेज और डॉर्मेटरी फॉर्मैट में उपलब्ध रहेंगे। इन टेंट्स की कीमत 1500 से 35,000 रुपये प्रति दिन के बीच तय की गई है। इसके अलावा, डॉर्मेटरी के अलावा अतिरिक्त व्यक्ति के ठहरने पर 4000 से 8000 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।
45 करोड़ विजिटर्स के लिए टेंट सिटी की स्थापना
यूपीएसटीडीसी द्वारा स्थापित की जा रही टेंट सिटी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के तहत तैयार की जा रही है। महाकुंभ 2025 में अनुमान है कि 75 देशों से 45 करोड़ से अधिक विजिटर्स प्रयागराज आएंगे। ऐसे में उन्हें विश्वस्तरीय आवास सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 1 जनवरी से 5 मार्च तक इन टेंट्स का संचालन किया जाएगा। इन टेंट्स को यूपीएसटीडीसी की वेबसाइट और महाकुंभ ऐप के माध्यम से भी बुक किया जा सकता है।
शानदार सुविधाएं, योग व सांस्कृतिक गतिविधियां
इन टेंट्स में ठहरने वाले श्रद्धालुओं के लिए विला टेंट्स 900 स्क्वायर फीट, सुपर डीलक्स टेंट्स 480 से 580 स्क्वायर फीट और डीलक्स ब्लॉक्स 250 से 400 स्क्वायर फीट के क्षेत्र में स्थापित किए जाएंगे। इन टेंट्स में एसी, डबल बेड, सोफा सेट, कस्टमाइज्ड इंटीरियर्स, राइटिंग डेस्क, इलेक्ट्रिक गीजर, फायर एक्सटिंगुइशर्स, रजाई, ब्लैंकेट, मॉस्किटो नेट, वाईफाई, डाइनिंग एरिया और कॉमन सिटिंग एरिया जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। ये टेंट्स नदी किनारे स्थित होंगे, जहां से पर्यावरणीय दृश्यों का आनंद लिया जा सकेगा। इसके अलावा, टेंट्स के पैकेज में योग सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रयागराज के प्रमुख धार्मिक स्थलों की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।
Also Read
5 Dec 2024 01:22 AM
फतेहपुर जिले में एक सरकारी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता ने अपनी पत्नी के आपराधिक रिश्तों और खौफ से परेशान होकर अफसरों से खुद को बचाने की गुहार लगाई है। और पढ़ें