महाकुंभ 2025 : आईसीसी सेंटर का हो रहा अपग्रेडेशन, 1650 नए सीसीटीवी कैमरे और एआई कंपोनेंट की मदद से होगी निगरानी 

आईसीसी सेंटर का हो रहा अपग्रेडेशन, 1650 नए सीसीटीवी कैमरे और एआई कंपोनेंट की मदद से होगी निगरानी 
UPT | सीएम योगी आदित्यनाथ।

Nov 30, 2024 18:09

महाकुंभ 2025 के दौरान अनुमानित 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और प्रयागराज मेला प्राधिकरण महाकुंभ...

Nov 30, 2024 18:09

Short Highlights
  • अपग्रेडेशन कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश।
  • आईसीसी सेंटर से महाकुंभ पर रखी जाएगी नजर।
  • एआई तकनीक से मेले का किया जाएगा संचालन।
Prayagraj News : महाकुंभ 2025 के दौरान अनुमानित 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए, उत्तर प्रदेश सरकार और प्रयागराज मेला प्राधिकरण महाकुंभ के सफल संचालन के लिए सभी तैयारियां कर रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में महाकुंभ 2025 के आयोजन के लिए आईसीसी सेंटर को अपग्रेड किया जा रहा है। इस सेंटर का निर्माण 2019 के कुंभ मेला के दौरान हुआ था, लेकिन महाकुंभ 2025 के आयोजन को भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए इसे और भी उच्चीकृत किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने 27 नवंबर को आईसीसी सेंटर का निरीक्षण किया और अपग्रेडेशन कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें : राम मंदिर के पुजारियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी : ड्रेस कोड और मोबाइल पर रहेगा प्रतिबंध, ट्रेनिंग के बाद मिली अनुष्ठान की जिम्मेदारी

महाकुंभ पर रखी जाएगी नजर
आईसीसी सेंटर की निगरानी में महाकुंभ के दौरान भीड़ प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था, आपदा प्रबंधन और रेलवे स्टेशन पर नजर रखी जाएगी। महाकुम्भ में विश्व स्तरीय निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकी संसाधनों का उपयोग किया जाएगा। इसके अंतर्गत, 1650 नए सीसीटीवी कैमरे, 40 वीएमडीएस, 100 स्मार्ट पार्किंग और एआई कंपोनेंट्स लगाए जाएंगे। इसके साथ ही, लाइव सर्विलांस और एआई तकनीक की मदद से मेले का संचालन किया जाएगा।



एआई तकनीकी और स्मार्ट पार्किंग
महाकुंभ 2025 के आयोजन को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए एआई तकनीकी और स्मार्ट पार्किंग की सुविधा भी बढ़ाई जा रही है। इसमें 24 एपीएनआर कैमरे, क्राउड मैनेजमेंट के लिए 268 कैमरे और व्हीकल काउंटिंग के लिए 240 एआई कंपोनेंट्स लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, कॉल सेंटर में 20 सीटें बढ़ाई जाएंगी, ताकि श्रद्धालुओं की शिकायतों का त्वरित निवारण किया जा सके। इस तकनीकी अपग्रेडेशन के तहत, आईसीसी सेंटर पूरे मेले क्षेत्र, एमसीआर सेंटर, अरैल और झूंसी व्यूविंग सेंटर से निगरानी करेगा।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : रविंद्र पुरी ने उठाई सनातन बोर्ड गठन की मांग, 1,008 घंटे के महायज्ञ का होगा आयोजन

एआई कंट्रोल्ड सीसीटीवी कैमरे
महाकुंभ 2025 के दौरान, 9 रेलवे स्टेशनों पर एआई कंट्रोल्ड सीसीटीवी कैमरों से क्राउड मैनेजमेंट और निगरानी का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा, 1 दिसंबर से 1920 हेल्पलाइन सेवा भी शुरू हो जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी समस्या का तत्काल समाधान मिल सकेगा। इस अपग्रेडेड व्यवस्था के जरिए महाकुम्भ 2025 का आयोजन पूरी दुनिया के लिए एक बेहतरीन उदाहरण बनेगा।

Also Read

सीडीओ बोलीं-जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उप निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं

10 Dec 2024 07:04 PM

प्रतापगढ़ Pratapgarh News : सीडीओ बोलीं-जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उप निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं

जनपद की नगर पालिका परिषद बेल्हा के रिक्त अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन के मतदान 17 दिसम्बर को जनपद में सकुशल, पवित्रता, शांतिपूर्ण, सुचिता पूर्ण.... और पढ़ें