महाकुंभ 2025 : तैयारियों के तहत एनडीआरएफ ने रेलवे कर्मचारियों को दिया आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण

तैयारियों के तहत एनडीआरएफ ने रेलवे कर्मचारियों को दिया आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण
UPT | प्रशिक्षण करते कर्मचारी

Dec 20, 2024 16:17

महाकुंभ 2025 की तैयारियों के तहत प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण आपातकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Dec 20, 2024 16:17

Prayagraj News : महाकुंभ 2025 की तैयारियों के तहत प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण आपातकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के डिप्टी कमांडेंट श्री रवि सिंह ने किया, जिसमें रेलवे के आपदा प्रबंधन कर्मी, नागरिक सुरक्षा कर्मी, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), सेंट जॉन ब्रिगेड और अन्य कर्मचारी शामिल हुए।

प्रशिक्षण का उद्देश्य और महत्व
महाकुंभ 2025 के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेलवे कर्मचारियों को बेहतर प्राथमिक चिकित्सा और आपदा प्रबंधन तकनीकों से लैस करना था। प्रशिक्षण से रेलवे कर्मचारियों को आपात स्थितियों में घायलों को त्वरित प्राथमिक चिकित्सा देने, जीवनरक्षक तकनीकों का उपयोग करने और भीड़-भाड़ वाले स्थानों से सुरक्षित निकासी जैसे महत्वपूर्ण कौशल सिखाए गए।इस कार्यक्रम के दौरान, प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को यह भी बताया गया कि कैसे आपातकालीन परिस्थितियों में फर्स्ट रिस्पॉन्डर के रूप में कार्य करना है। एनडीआरएफ के द्वारा दी गई ट्रेनिंग से रेलवे और एनडीआरएफ के बीच समन्वय को भी मजबूती मिली, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा में वृद्धि होगी।

कार्यक्रम में शामिल अधिकारी और विशेषज्ञ
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ मैकेनिकल इंजीनियर श्री विकास चौरसिया, केंद्रीय रेलवे चिकित्सालय के डॉक्टर परवेज और एनडीआरएफ डिप्टी कमांडेंट श्री रवि सिंह ने प्रशिक्षण की देखरेख की। विशेषज्ञों ने कार्डियक अरेस्ट और अन्य गंभीर परिस्थितियों में जीवनरक्षक तकनीकों के साथ-साथ आपातकालीन निकासी के उपायों पर भी प्रकाश डाला।

महाकुंभ 2025 में सुरक्षा की प्राथमिकता
महाकुंभ 2025 के विशाल आयोजन के दौरान रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्राथमिकता होगी। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से कर्मचारियों और सुरक्षा बलों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बेहतर तरीके से तैयार किया जाएगा, जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

एनडीआरएफ का योगदान
एनडीआरएफ ने न केवल आपदा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण दिया, बल्कि यह सुनिश्चित किया कि रेलवे कर्मचारी किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित हों। इस पहल से महाकुंभ 2025 के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और राहत कार्यों में प्रभावशीलता बढ़ेगी।

Also Read

हाईकोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा की सभी रह गए दंग, जानें पूरा मामला

21 Dec 2024 01:09 AM

प्रयागराज शिक्षक की सैलरी रोकना विशेष सचिव को पड़ा भारी : हाईकोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा की सभी रह गए दंग, जानें पूरा मामला

फतेहपुर की सुमन देवी बीआर अंबेडकर शिक्षा सदन में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात थीं। यह विद्यालय समाज कल्याण विभाग चलाता है। सुमन के मुताबिक, उनका रिटायरमेंट 21 जनवरी 2023 में होना चाहिए था, लेकिन उन्हें विभाग ने अप्रैल, 2022 में ही रिटायर कर दिया। और पढ़ें