कल से शुरू होगा महाकुंभ का आध्यात्मिक सफर : जूना और किन्नर अखाड़े का भव्य नगर प्रवेश, विदेशों से भी पहुंचेंगे श्रद्धालु

जूना और किन्नर अखाड़े का भव्य नगर प्रवेश, विदेशों से भी पहुंचेंगे श्रद्धालु
UPT | Mahakumbh- 2025

Nov 02, 2024 15:12

किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किन्नर भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। आचार्य महामंडलेश्वर खुद 2 नवंबर को प्रयागराज पहुंचेंगे और नगर प्रवेश के दौरान उपस्थित रहेंगे...

Nov 02, 2024 15:12

Short Highlights
  • कल होगा दो प्रमुख अखाड़ों का आगमन
  • विदेशों से भी पहुंचेंगे श्रद्धालु
  •  जूना और किन्नर अखाड़े का भव्य नगर प्रवेश
Prayagraj News : महाकुंभ के अवसर पर, जूना अखाड़ा 3 नवंबर को नगर प्रवेश करेगा, जिसमें किन्नर अखाड़ा भी शामिल होगा। इस खास मौके के लिए भव्य तैयारियों की गई हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से साधु-संत संगम की रेती पर जप-तप करने के लिए आ रहे हैं। किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किन्नर भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। आचार्य महामंडलेश्वर खुद 2 नवंबर को प्रयागराज पहुंचेंगे और नगर प्रवेश के दौरान उपस्थित रहेंगे।

बड़ी संख्या में आएंगे श्रद्धालु
आचार्य डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने बताया कि महाकुंभ के लिए तीर्थराज प्रयागराज की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस बार, किन्नर अखाड़ा से बड़ी संख्या में शिष्यगण और श्रद्धालु परिवार के साथ कल्पवास के लिए आ रहे हैं, जो संगम की रेती पर एक महीने तक रहेंगे। शिविर में धार्मिक कार्यक्रम, कथा, हवन-यज्ञ, सांस्कृतिक गतिविधियां और धार्मिक संगोष्ठी का आयोजन होगा।



विश्वभर से जुटेंगे श्रद्धालु
शिविर में अन्नक्षेत्र 24 घंटे सक्रिय रहेगा, जहां श्रद्धालुओं को भोजन प्रदान किया जाएगा। आचार्य महामंडलेश्वर ने बताया कि महाकुंभ में विभिन्न देशों से श्रद्धालु, जैसे कि ब्रिटेन, फ्रांस, अमेरिका, जर्मनी, जापान, कनाडा, इटली, भूटान और नेपाल, परिवार सहित आ रहे हैं। सरकार और महाकुंभ के अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए व्यापक तैयारी की है।

स्वच्छता पर विशेष ध्यान
आचार्य ने बताया कि सभी को स्वच्छता अभियान में सहयोग देना चाहिए और मेला के दौरान प्लास्टिक के उपयोग से बचना चाहिए। इस बार महाकुंभ में प्लास्टिक के बर्तन नहीं होंगे, बल्कि पत्तल, दोना और मिट्टी के कुल्हड़ का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि मेला क्षेत्र में प्रदूषण न फैले।

प्रमुख पदाधिकारियों का आगमन शुरू
नगर प्रवेश के अवसर पर किन्नर अखाड़ा के कई प्रमुख पदाधिकारी जैसे जगद्गुरु, महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, पीठाधीश्वर, महंत और श्रीमहंत शामिल होंगे। ये सभी पदाधिकारी अपने शिष्यों के साथ एक नवंबर से ही प्रयागराज में पहुंचने लगे हैं। इस खास मौके पर बड़ी संख्या में साधु-संत और श्रद्धालु एकत्रित होंगे, जो महाकुंभ के महत्व को और बढ़ाएंगे। आचार्य डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने इस बात पर जोर दिया कि महाकुंभ में सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज में पेंशनरों को मिली राहत : घर पर ही बनेगा जीवन प्रमाण पत्र, डाक विभाग चलाएगा विशेष अभियान

Also Read

मुजतबा सिद्दीकी के समर्थन में अखिलेश यादव करेंगे जनसभा, तैयारियां तेज

2 Nov 2024 04:15 PM

प्रयागराज फूलपुर में गूंजेगी सपा की हुंकार : मुजतबा सिद्दीकी के समर्थन में अखिलेश यादव करेंगे जनसभा, तैयारियां तेज

दान बहादुर मधुर ने जानकारी दी है कि अखिलेश यादव के आगमन के लिए 9 या 10 नवंबर का प्रस्ताव और जनसभा स्थल की जानकारी अनिल यादव ने पार्टी कार्यालय में भेजी है... और पढ़ें