प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को भव्य और दिव्य बनाने के लिए लगातार कार्य हो रहा है। इस अभियान के तहत, रविवार से प्रदेश भर के युवा और बच्चे सक्रिय रूप से शामिल हो गए हैं...
प्रयागराज महाकुंभ 2025 : प्रदेश भर के छात्रों ने बनाए मनमोहक चित्र, कैनवास पर उकेरी कुंभ की भव्यता
Nov 10, 2024 18:30
Nov 10, 2024 18:30
- हरित महाकुंभ की तैयारी
- प्रदेश भर के युवा उतरे ग्राउंड पर
- वीकेंड पर युवाओं का जागरूकता अभियान
युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
इन चित्रों में महाकुंभ के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के साथ-साथ इसे स्वच्छ और हरित बनाने की प्रेरणा देने वाले चित्र भी शामिल थे। इन कलाकारों ने महाकुंभ की दिव्यता और उसके सांस्कृतिक महत्व को दर्शाते हुए रंग-बिरंगे चित्र बनाए। इस पहल के जरिए, युवाओं ने न केवल महाकुंभ की तैयारी में भाग लिया बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भी संदेश दिया।
जिले में चलाया गया पेंट माई सिटी अभियान
दरअसल, एसडीएम, मेला प्राधिकरण अभिनव पाठक के नेतृत्व में प्रयागराज को एक नया स्वरूप देने के लिए पेंट माई सिटी अभियान चलाया गया। इस अभियान में प्रदेश के तमाम कॉलेज के बच्चों के साथ प्रयागराज में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अभिनव पाठक ने बताया कि ग्रीन महाकुंभ के दौरान दुनिया के इस सबसे बड़े सांस्कृतिक महा आयोजन को प्लास्टिक फ्री बनाने की मुहिम चलाई जा रही है।
देश-विदेश के श्रद्धालुओं को मिलेगी प्रेरणा
रविवार से शुरू इस अभियान को हर वीकएंड पर चलाए जाने का फैसला किया गया है। अभिनव पाठक ने कहा कि हरित महाकुंभ का यह अभियान घर-घर पहुंचाने के लिए बड़ी संख्या में युवा आगे आ रहे हैं। इस अभियान में बड़ी संख्या में स्थानीय युवा, बच्चे और वृद्ध भी शामिल हुए। हरे-भरे पर्यावरण का संदेश देने के लिए प्रदेश भर से आए बच्चों ने प्रकृति संबंधी चित्र बनाए, जो महाकुंभ के दौरान आने वाले देश विदेश के श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा स्रोत का काम करेंगे।
प्रयागराज में जारी है पौधारोपण का कार्य
योगी सरकार की पहल पर प्रयागराज का स्वरूप तेजी से बदलने लगा है। यूनिवर्सिटी और विभिन्न कॉलेजों से पहुंचे छात्रों ने महाकुंभ के दौरान आने वाले लोगों के स्वागत की रूपरेखा तैयार की है। यही नहीं, हरित महाकुंभ के उद्देश्य के तहत गंगा नदी की बेल्ट में पहले चरण में 1,34,364 पौधे लगाए जा चुके हैं। इसके अलावा अभी भी पौधरोपण का काम लगातार जारी है। महाकुंभ के दौरान चौतरफा हरियाली के लिए परेड में भी प्लांटेशन का काम चल रहा है।
कॉलेजों में भी चलाया जाएगा अभियान
महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रृद्धालुओं के स्वागत की तैयारी के लिए योगी सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। इसी क्रम में प्रयागराज के तमाम डिग्री कॉलेजों और विद्यालयों में वीकेंड पर सामाजिक सरोकार, वर्कशॉप के अलावा पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को जागरूक करने की तैयारी है। ये युवा महाकुंभ को लेकर प्रदेश भर में घर-घर लोगों तक दिव्य, भव्य के साथ-साथ स्वच्छ और हरित महाकुंभ की योजना साकार करेंगे।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ 2025 : प्लास्टिक मुक्त आयोजन का संकल्प, पूरे मेला क्षेत्र में की जाएगी प्राकृतिक उत्पादों की सप्लाई
Also Read
22 Nov 2024 02:41 PM
राम नगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के भव्य निर्माण और गर्भगृह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद, अब प्रभु राम के अनन्य भक्त निषादराज की राजधानी श्रृंगवेरपुर को भी भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। और पढ़ें