महाकुंभ 2025 : तैयारियों को लेकर प्रयागराज में रेल प्रशासन की बैठक, निरीक्षण भी किया गया

तैयारियों को लेकर प्रयागराज में रेल प्रशासन की बैठक, निरीक्षण भी किया गया
UPT | पीएमओ की टीम के साथ बैठक करते रेलवे के अधिकारी

Nov 16, 2024 18:02

प्रयागराज रेल मण्डल कार्यालय के संकल्प सभागार में उपसचिव प्रधानमंत्री कार्यालय के मंगेश घिल्डियाल ने प्रयागराज रेल मण्डल के अधिकारियों के साथ महाकुंभ को लेकर बैठक की।

Nov 16, 2024 18:02

Prayagraj News : प्रयागराज रेल मण्डल कार्यालय के संकल्प सभागार में प्रधानमंत्री कार्यालय के उपसचिव मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में महाकुंभ 2025 के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रयागराज रेल मण्डल के अधिकारियों के साथ महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में अपर मण्डल रेल प्रबंधक (सामान्य प्रशासन) संजय सिंह, प्रधानमंत्री कार्यालय की टीम के सदस्य कार्तिकेयन कूलाथुमन, वीपी (स्पेशल प्रोजेक्ट) अरिहंत कुमार, लीड और एवीपी पीएमजी मेहुल शर्मा सहित प्रयागराज मण्डल के अधिकारी उपस्थित रहे।  



रेलवे की व्यापक तैयारियां
बैठक के दौरान अपर मण्डल रेल प्रबंधक संजय सिंह ने पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से महाकुंभ 2025 के लिए की गई तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को यात्रा का सुखद अनुभव देने के लिए रेलवे ने व्यापक तैयारियां की हैं। इसमें आसान टिकट वितरण, यात्री आश्रय, स्टेशन भवनों का निर्माण और विस्तार, अतिरिक्त एफओबी का निर्माण, वाशिंग लाइनों का निर्माण और उन्नयन, यात्री सूचना प्रणाली का विस्तार, सर्कुलेटिंग एरिया का सुधार, रेलवे परिसर में बाउंड्री निर्माण, सड़कों का सुधार और चौड़ीकरण, सीसीटीवी और सुरक्षा व्यवस्था का मजबूत करना, जलापूर्ति में वृद्धि, साइनेज की व्यवस्था, शौचालय सुविधाओं का विस्तार, और एग्जीक्यूटिव लाउंज का निर्माण जैसी सेवाएं शामिल हैं।  

कंट्रोल टावर और यात्री आश्रय का निरीक्षण
बैठक के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की टीम ने प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर महाकुंभ 2025 के मद्देनजर की गई तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान मॉक ड्रिल का आयोजन भी किया गया, जिसमें वाणिज्य कर्मचारी और रेलवे सुरक्षा बल के साथ मिलकर यात्रियों की सुविधा के लिए दिशावार गेट से प्रवेश, टिकट वितरण, गाड़ी की सही जानकारी देना, प्लेटफॉर्म पर भीड़ नियंत्रण, गाड़ी में यात्रियों को सुरक्षित रूप से भेजना और गाड़ी के प्रस्थान की व्यवस्था का अभ्यास किया गया। इसके अलावा, टीम ने प्रयागराज जंक्शन स्थित कंट्रोल टावर और यात्री आश्रयों का भी अवलोकन किया।  

Also Read

मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे पीएमओ के अधिकारी, किया स्थलीय निरीक्षण

16 Nov 2024 08:27 PM

प्रयागराज महाकुंभ 2025 : मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे पीएमओ के अधिकारी, किया स्थलीय निरीक्षण

महाकुंभ के लिए तैयारियों की समीक्षा और तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को  पीएमओ की टीम प्रयागराज पहुंची। टीम ने मेला प्राधिकरण कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की... और पढ़ें