महाकुंभ 2025 : 30 नवंबर तक पूरी होंगी पीडब्ल्यूडी की सभी परियोजनाएं, सीएम योगी कर रहे हैं नियमित मॉनिटरिंग

30 नवंबर तक पूरी होंगी पीडब्ल्यूडी की सभी परियोजनाएं, सीएम योगी कर रहे हैं नियमित मॉनिटरिंग
UPT | महाकुंभ 2025

Nov 14, 2024 16:48

मेले के बाहर की परियोजनाओं को देखा जाए तो इस पर बहुत तेजी से कार्य हुआ है। इसके तहत कुल 83 परियोजनाओं में से 47 पूरी हो चुकी हैं।

Nov 14, 2024 16:48

Short Highlights
  • मेला क्षेत्र के अंदर और मेला क्षेत्र के बाहर तेज गति से परियोजनाओं को किया जा रहा पूरा
  • महाकुंभ की तैयारियों की स्वयं सीएम योगी कर रहे हैं नियमित मॉनिटरिंग
  • 30 नवंबर तक पूरी होगी पीडब्ल्यूडी की सभी परियोजनाएं

 

Prayagraj News : योगी सरकार प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारियों को तय समय पर पूरा करने के लिए तेजी से काम कर रही है। यह आयोजन, जो सनातन धर्म और आस्था का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है, इसके लिए सभी संबंधित विभागों को परियोजनाएं समय सीमा में पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इन परियोजनाओं की नियमित रूप से समीक्षा कर रहे हैं। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने इस दिशा में अपनी 89 परियोजनाओं में से 47 को पूरा कर लिया है, जबकि बाकी काम भी नवंबर के अंत तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।

परियोजनाओं की स्थिति और समयसीमा
मेला क्षेत्र और इसके आसपास की कुल 89 परियोजनाओं में से 47 को पहले ही पूरा किया जा चुका है। लोक निर्माण विभाग का लक्ष्य है कि शेष 10 परियोजनाएं 15 नवंबर तक और बाकी 32 परियोजनाएं 30 नवंबर तक पूरी हो जाएं। इन परियोजनाओं की कुल लागत 1,428.68 करोड़ रुपये है, जो महाकुंभ के लिए विभिन्न सुविधाएं और बुनियादी ढांचे का निर्माण करेगी।

मेला क्षेत्र के बाहर के प्रमुख कार्य
मेला क्षेत्र के बाहर कई महत्वपूर्ण कार्य तेजी से हो रहे हैं। 83 परियोजनाओं में से अब तक 47 पूरी की जा चुकी हैं। इसमें एयरपोर्ट रोड, रसूलाबाद घाट रोड, और फाफामऊ-सहसो रोड जैसे प्रमुख मार्गों का निर्माण शामिल है। इन सड़कों को 30 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 15 प्रमुख चौराहों के विकास का काम भी इसी समय सीमा में पूर्ण होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : श्रमिकों के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर, 25 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा काम

सड़कों का नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण
महाकुंभ के आगमन को देखते हुए सड़कों के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण का काम भी तेजी से जारी है। पीडब्ल्यूडी का लक्ष्य है कि 92 सड़कों का नवीनीकरण 10 दिसंबर तक और 17 अन्य सड़कों का सौंदर्यीकरण 15 दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस प्रयास का उद्देश्य महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सड़कों और परिवहन सुविधाओं का अनुभव प्रदान करना है।

मेला क्षेत्र में प्रमुख कार्य
मेला क्षेत्र में विशेष कार्य भी तेज गति से किए जा रहे हैं। अब तक 2,69,000 चेकर्ड प्लेटों की आपूर्ति पूरी हो चुकी है, जो विभिन्न क्षेत्रों में स्थिरता और पहुंच को सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही, 3,308 पंटून का उपयोग करते हुए 30 पंटून पुलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। मेला क्षेत्र में सही दिशानिर्देश देने के लिए 12 संवैधानिक भाषाओं और 6 यूएन भाषाओं में 1,500 साइनेजेज लगाए जा रहे हैं।

अस्थाई सड़कें और पार्किंग सुविधाएं
महाकुंभ के आयोजन को व्यवस्थित बनाने के लिए 488 किलोमीटर लंबी अस्थाई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही, 148 पार्किंग क्षेत्रों का निर्माण कार्य भी पूर्ण हो चुका है, जो आगंतुकों को बेहतर पार्किंग सुविधाएं प्रदान करेंगे।

Also Read

श्रृंगवेरपुर धाम का होगा कायाकल्प, धार्मिक और ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा

22 Nov 2024 02:41 PM

प्रयागराज महाकुंभ 2025 : श्रृंगवेरपुर धाम का होगा कायाकल्प, धार्मिक और ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा

राम नगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के भव्य निर्माण और गर्भगृह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद, अब प्रभु राम के अनन्य भक्त निषादराज की राजधानी श्रृंगवेरपुर को भी भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। और पढ़ें