महाकुंभ में साइबर ठगी से सावधान!: यूपी पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, सोशल मीडिया पर शेयर किया अवेयरनेस वीडियो

यूपी पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, सोशल मीडिया पर शेयर किया अवेयरनेस वीडियो
UPT | प्रतीकात्मक तस्वीर

Jan 05, 2025 20:14

महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से होने जा रही है, और प्रयागराज में लाखों लोग अपनी आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचेंगे...

Jan 05, 2025 20:14

Prayagraj News : महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से होने जा रही है और प्रयागराज में लाखों लोग अपनी आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचेंगे। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संभालने के लिए सरकार ने कई सुविधाएं तैयार की हैं। इसके तहत, होटल, गेस्ट हाउस और कॉटेज की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। लेकिन इस बीच साइबर अपराधी भी अपनी साजिशें चलाने में जुटे हैं। ये अपराधी फर्जी वेबसाइट और लिंक के जरिए ऑनलाइन बुकिंग का झांसा देकर लोगों के पैसे उड़ा सकते हैं।
यूपी पुलिस ने शेयर किया अवेयरनेस वीडियो
इस समस्या से बचने के लिए यूपी पुलिस ने एक जागरूकता वीडियो जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि कैसे साइबर अपराधी श्रद्धालुओं को धोखा दे रहे हैं। यह वीडियो यह दिखाता है कि कैसे कम पैसों का लालच देकर लोग फर्जी वेबसाइट्स पर फंस जाते हैं और उनके पैसे ठगे जाते हैं। इस वीडियो के माध्यम से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, ताकि वे साइबर ठगों के जाल में न फंसे।

केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही करें बुकिंग
वीडियो के अंत में बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा भी नजर आ रहे हैं, जो श्रद्धालुओं को सही तरीके से होटल, गेस्ट हाउस और कॉटेज बुक करने की प्रक्रिया समझा रहे हैं। वे बताते हैं कि "साइबर अपराधी फर्जी लिंक और वेबसाइट्स के जरिए आपको धोखा देने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपको केवल आधिकारिक वेबसाइट kumbh.gov.in पर जाकर ही बुकिंग करनी चाहिए। वहां आपको होटल, गेस्ट हाउस और कॉटेज की सूची मिलेगी, जिसमें से आप अपनी पसंद की जगह चुनकर बुकिंग कर सकते हैं।"



वीडियो के साथ लिखा ये कैप्शन
इस जागरूकता वीडियो को यूपी पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें लिखा है, "महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएं, लेकिन साइबर स्कैम के जाल में न फंसें! केवल पंजीकृत वेबसाइट से बुकिंग कराएं, अन्यथा साइबर ठग आपका ठिकाना भी गायब कर सकते हैं। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें!" साथ ही यूपी पुलिस ने प्रयागराज में ठहरने के लिए अधिकृत स्थानों की सूची का लिंक भी शेयर किया है, जिसे डाउनलोड करके श्रद्धालु सुरक्षित रूप से अपने ठहरने की बुकिंग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में परिवहन विभाग सख्त : सभी चालक-परिचालकों का होगा पुलिस वेरिफिकेशन, स्टाफ को मिलेगी बिहेवियर ट्रेनिंग

Also Read

विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले का काउंटडाउन शुरू,  जानें सभी छोटे-बड़े अपडेट

7 Jan 2025 11:44 AM

प्रयागराज 🔴महाकुंभ 2025 Live : विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले का काउंटडाउन शुरू, जानें सभी छोटे-बड़े अपडेट

भारत महाकुंभ 2025 के लिए पूरी तरह से तैयार है। बस एक हफ्ते बाद, प्रयागराज में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाएगा। अब तक हजारों साधु-संत यहां पहुंच चुके हैं... और पढ़ें