प्रयागराज में 2025 के महाकुंभ की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही हैं। मेला प्रशासन विशेष रूप से वीआईपी मेहमानों के लिए तीन स्थानों पर टेंट सिटी का निर्माण कर रहा है...
महाकुंभ 2025 की तैयारी : अरैल में बसाई गई 2000 वीआईपी टेंट वाली सिटी, ऑनलाइन होगी बुकिंग
Dec 19, 2024 13:48
Dec 19, 2024 13:48
बोट के सहारे पहुंचेंगे
दरअसल, प्रयागराज मेला क्षेत्र के सेक्टर 25 में स्थित वीआईपी टेंट सिटी गंगा के पार अरैल क्षेत्र में बनाई जा रही है। यह जगह संगम के करीब है, जहां से बोट के रास्ते आसानी से पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा, मेला क्षेत्र में झूंसी और परेड मैदान में भी दो छोटी टेंट सिटीज का निर्माण किया जा रहा है। ये सभी टेंट सिटीज महाकुंभ के दौरान वीआईपी आगंतुकों के लिए बनाई जा रही हैं, ताकि उन्हें विशेष सुविधाएं प्रदान की जा सकें।
अरैल में तीन अलग-अलग तरह के टेंट
अरैल टेंट सिटी में तीन अलग-अलग प्रकार के टेंट लगाए जाएंगे, जिनमें सभी आवश्यक होटल जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी। इन टेंटों में कुछ विशेष महाराजा टेंट भी होंगे, जिनमें सुइट की सुविधाएं शामिल होंगी। इन टेंटों में सोफे से सुसज्जित ड्राइंग रूम, एक या दो बेडरूम, किचन और बाथरूम की सुविधा भी उपलब्ध होगी। बाथरूम में गीजर जैसी सुविधाएं भी होंगी, ताकि आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
ऑनलाइन करा सकेंगे रूम की बुकिंग
टेंट सिटी में रूम बुकिंग का सिस्टम पूरी तरह से ऑनलाइन होगा, जिससे कोई भी व्यक्ति घर बैठे रूम बुक कर सकेगा। टेंट सिटी की सारी व्यवस्था पर्यटन विभाग की निगरानी में होगी, लेकिन अधिकतर टेंट प्राइवेट कंपनियों द्वारा बनाए जा रहे हैं। रूम बुक करने के लिए मेला वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन पोर्टल्स के माध्यम से बुकिंग की जा सकती है, जिससे लोगों को आराम से अपनी सुविधानुसार रूम मिल सके।
अरैल में 2000 वीआईपी टेंट लगाने की अनुमति
अरैल टेंट सिटी में कुल 2000 वीआईपी टेंट लगाने की अनुमति दी गई है। वहीं, झूंसी क्षेत्र में 200 वीआईपी टेंट और परेड मैदान में 110 वीआईपी टेंट लगाए जाएंगे। इन टेंट सिटीज में बिजली, सफाई और सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी मेला प्रशासन के अधिकारियों पर होगी। इस तरह से प्रयागराज में महाकुंभ के लिए तैयार की जा रही टेंट सिटीज वीआईपी मेहमानों के लिए पूरी सुविधाओं के साथ तैयार हो रही हैं।
ये भी पढ़ें- महाकुंभ के लिए टेंट सिटी का विस्तार : 300 बेड वाली डीलक्स डॉर्मेटरी तैयार, श्रद्धालुओं को मिलेगा सुखद आध्यात्मिक अनुभव
Also Read
19 Dec 2024 04:06 PM
कोर्ट ने जिलाधिकारी को आदेश जारी किया है कि वे दो सप्ताह के भीतर बच्चे और उनके दो अन्य भाई-बहनों का एडमिशन किसी दूसरे स्कूल में कराएं। और पढ़ें