International Yoga Day 2024 : संगम नदी में पानी के अंदर लोगों ने किया योगाभ्यास, 21 जून को पूरे विश्व में  मनाया जाएगा योग दिवस

संगम नदी में पानी के अंदर लोगों ने किया योगाभ्यास, 21 जून को पूरे विश्व में  मनाया जाएगा योग दिवस
UPT | योगा

Jun 19, 2024 10:21

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य को देखते हुए यहां पर योगाभ्यास किया जा रहा है... हम संदेश देना चाहते हैं कि 'करें योग और रहें निरोग...

Jun 19, 2024 10:21

Prayagraj News : भारत ने दुनियाभर में योग का प्रचार-प्रसार किया है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग को खास पहचान दिलाई है। योग को पूरी दुनिया में फैलाने और इसके फायदों के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। प्रयागराज में जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिसके चलते अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले लोगों द्वारा संगम नदी में पानी के अंदर योगाभ्यास किया गया।
  'करें योग और रहें निरोग' का दिया संदेश
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले लोगों द्वारा प्रयागराज की संगम नदी में पानी के अंदर योगाभ्यास किया गया। जिसके बाद नौजीवन तैराकी क्लब के प्रशिक्षक त्रिभुवन निषाद ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य को देखते हुए यहां पर योगाभ्यास किया जा रहा है... हम संदेश देना चाहते हैं कि 'करें योग और रहें निरोग'..."


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 की थीम
योग दिवस का आयोजन हर साल किसी खास थीम को ध्यान में रखते हुए ही किया जाता है। इस साल यानि 2024 योग दिवस की थीम महिलाओं को चुना गया है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 की खास थीम 'महिला सशक्तिकरण के लिए योग' रखी गई है।

Also Read

जानें कौन हैं दीपक पटेल, डिप्टी सीएम के माने जाते हैं करीबी

23 Nov 2024 02:02 PM

प्रयागराज फूलपुर में सपा को दी करारी शिकस्त : जानें कौन हैं दीपक पटेल, डिप्टी सीएम के माने जाते हैं करीबी

फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी दीपक पटेल 10 हज़ार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीते और पढ़ें