उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संगम नगरी का दौरा किया और महाकुंभ आयोजन की तैयारियों को तेज किया...
अंतिम चरण में सूबेदारगंज रेलवे ओवरब्रिज का काम : इस दिन से शुरू होगा यातायात, महाकुंभ में मिलेगी सुविधा
Dec 14, 2024 19:05
Dec 14, 2024 19:05
इस दिन से शुरू होगा यातायात
बता दें कि सूबेदारगंज आरओबी के बारे में अधिकारियों का दावा है कि अगले सात दिनों में यहां पर ट्रैफिक व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। यह पुल 1700 मीटर लंबा है और इसके एक लेन पर कंक्रीट डालने का काम अंतिम चरण में है। सिर्फ 200 मीटर कंक्रीट डाले जाने का काम बाकी है। काम पूरा होने के बाद, लोड टेस्टिंग की प्रक्रिया की जाएगी और उसके बाद आरओबी को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
फरवरी में शुरू हुआ काम
सूबेदारगंज आरओबी का निर्माण 398 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य फरवरी 2024 में शुरू हुआ था। यह आरओबी जीटी रोड पर महिला ग्राम चौराहे से शुरू होकर राजरूपपुर स्थित जागृति चौराहे तक बनेगा। इस परियोजना को पहले मकर संक्रांति के एक दिन पहले 13 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अब इसे समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए इसकी समय सीमा को संशोधित किया गया है। अब इस परियोजना को 31 दिसंबर तक ट्रैफिक संचालन के लिए तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत
हालांकि, अब इस काम की गति को और तेज किया गया है और अधिकारियों ने इसे 20 दिसंबर तक पूरा करने की योजना बनाई है। इस प्रकार, इस परियोजना की समयसीमा को तीसरी बार संशोधित किया गया है और अब यह उम्मीद की जा रही है कि इस पुल का एक लेन 20 दिसंबर तक जनता के लिए खोल दिया जाएगा। यह कदम महाकुंभ मेला के दौरान प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के लिए बड़ा राहत प्रदान करेगा।
महाकुंभ के बाद पूरा होगा दूसरे लेन का काम
सूबेदारगंज आरओबी के एक लेन के खुलने से क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी। हालांकि, पुल के दूसरे लेन का निर्माण महाकुंभ के बाद पूरा किया जाएगा। सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक मनोज अग्रवाल ने बताया कि आईईआरटी, चालीस नंबर गुमटी और गोहरी आरओबी पर 15 दिसंबर से ट्रैफिक शुरू हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सूबेदारगंज आरओबी पर अंतिम चरण का काम पूरा करने के लिए कंक्रीट और डामर डालने वाली मशीनें लगाए जाएंगी और अधिकारियों को परियोजना की निगरानी करने तथा समय सीमा के भीतर काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- महाकुम्भ 2025 : श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात होंगे शक्तिशाली एंटी ड्रोन, वॉच करने के लिए ड्राइवर भी रहेंगे मौजूद
Also Read
14 Dec 2024 07:58 PM
13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ 2025 के मद्देनजर अखाड़ों की छावनी प्रवेश शोभा यात्रा (पेशवाई) की शुरुआत हो गई है। इस आयोजन के तहत सबसे पहले पंच दशनाम जूना अखाड़ा की ओर से राजसी अंदाज में शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें संन्यासी रथों पर सवार होकर यात्रा में भाग ले रहे थे। और पढ़ें