एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे उसके साथी को गंभीर चोटें आईं।
Pratapgarh News : जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल
Dec 11, 2024 21:29
Dec 11, 2024 21:29
युवराज विश्वकर्मा का निधन
युवराज अपनी ननिहाल काशीपुर, हथिगवां थाना क्षेत्र से बाइक पर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार और अनियंत्रित जेसीबी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
तेज रफ्तार का कहर
हादसे की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कुंडा ले जाने लगी। लेकिन रास्ते में युवराज ने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीछे बैठे घायल युवक का इलाज जारी है।
परिवार में मातम
घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। पूरे परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। इस हादसे से स्थानीय लोगों में भी गम और आक्रोश है। तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चलाने की वजह से बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जेसीबी चालक की तलाश में जुटी हुई है।