अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम : बच्चियों को गुड टच-बैड टच की दी गई जानकारी, हेल्पलाइन के बारे में बताया

बच्चियों को गुड टच-बैड टच की दी गई जानकारी, हेल्पलाइन के बारे में बताया
UPT | अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

Oct 10, 2024 23:09

मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत तरुण चेतना द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की पूर्व संध्या पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पट्टी में बालिकाओं के साथ जेंडर भेदभाव और सुरक्षा व सम्मान पर संवाद आयोजित किया गया।

Oct 10, 2024 23:09

Pratapgarh News : मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत तरुण चेतना द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की पूर्व संध्या पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पट्टी में बालिकाओं के साथ जेंडर भेदभाव और सुरक्षा व सम्मान पर संवाद आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सरोज ने कहा कि शिक्षा जागरूकता की कुंजी है, जिससे हमारी बेटियां हर सफलता को हासिल कर सकती हैं। उन्होंने बेटियों को साक्षर, शिक्षित, स्वावलंबी, दक्ष और समझदार बनने की सलाह दी। माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक रंजन सिंह ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं।

लिंग आधारित भेदभाव की दी जानकारी
संस्थान के निदेशक नसीम अंसारी ने गुड टच और बैड टच पर चर्चा करते हुए कहा कि लिंग आधारित भेदभाव समाज में जाने-अनजाने में बचपन से ही आरंभ हो जाता है। यह भेदभाव आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक वातावरण के कारण भी होता है। इस जागरूकता कार्यक्रम में उप निरीक्षक ज्योति सविता ने कहा कि बेटियों को अपने अंदर की हिचक दूर करनी चाहिए, इससे वे मानसिक रूप से मजबूत होंगी। उन्होंने 1090, 1098, 112, 1076, 1930 हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत एकांकी नाटक "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" के लिए बेटियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना भारद्वाज ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बेटियों में मना करने की आदत और अपनी बात कहने की आदत जरूर होनी चाहिए, इससे उनके अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा।

कई गणमान्य रहे उपस्थित
इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की अध्यापिकाएं पुष्पा वर्मा, विजय कुमार शर्मा, पूजा गुप्ता, अपर्णा देवी, रीना देवी, रेनू मिश्रा, तरुण चेतना संस्थान से हकीम अंसारी, श्याम शंकर शुक्ला, कलावती, शिवशंकर चौरसिया, पट्टी कोतवाली से उप निरीक्षक मिथिलेश सिंह, उप निरीक्षक अर्चना, हेड कांस्टेबल कीर्ति, रिंकी सोनकर, कल्पना मुकेश त्रिपाठी, हरिकेश पुलिस फोर्स सहित अन्य उपस्थित रहे।

Also Read

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की भागीदारी के लिए डीजीपी ने दिए निर्देश  

21 Dec 2024 06:34 PM

प्रयागराज महाकुंभ समेत पूरे प्रदेश में तैनात होंगे 'डिजिटल वॉरियर्स' : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की भागीदारी के लिए डीजीपी ने दिए निर्देश  

महाकुंभ 2025 में फेक न्यूज के खिलाफ अभियान चलाने, साइबर अपराध के प्रति जागरूकता एवं पुलिस के सराहनीय कार्यों को सोशल मीडिया के विभिन प्लेटफार्म... और पढ़ें