प्रतापगढ़ डीएम ने सुनीं लोगों की समस्याएं : अवैध कब्जों को रोकने और समय से समस्याओं का निस्तारण करने के दिए निर्देश

अवैध कब्जों को रोकने और समय से समस्याओं का निस्तारण करने के दिए निर्देश
UPT | जनसुनवाई करते डीएम

Dec 13, 2024 00:29

प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी संजीव रंजन ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता उदयराज निवासी चंघईपुर ने...

Dec 13, 2024 00:29

Pratapgarh news : प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी संजीव रंजन ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता उदयराज निवासी चंघईपुर ने शिकायत किया कि विपक्षी अवधेश दबंगई व गुंडई के बल पर सार्वजनिक स्थल पर अवैध कब्जा व निर्माण कर रहे है। प्रार्थी के मना करने पर लाठी डंडा लेकर लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू रहते है। सार्वजनिक स्थल गाटा संख्या 1086 खतौनी में गांधी चबूतरा दर्ज है। जिस पर अवधेश अवैधानिक ढंग से कब्जा करना चाहते है। 

डीएम ने एसडीएम को दिए पैमाइश कराने के निर्देश
इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी रानीगंज को निर्देशित किया है कि सार्वजनिक जमीन की पैमाइश कर सुरक्षित करायें। निर्देश दिया कि कोई अवैध निर्माण सरकारी जमीनों पर न होने पाये। शिकायतकर्ता लालमणि तिवारी ने शिकायत किया कि प्रार्थी के पड़ोसी व गांव के शिवपूजन यादव, शिवकुमार आदि लोग प्रार्थी की भूमि पर अनाधिकृत कब्जा करके निर्माण करना चाहते है।

समय से हो शिकायतों के निस्तारण
इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने एसओ फतनपुर व उपजिलाधिकारी रानीगंज को निर्देशित किया है कि जांच करके आवश्यक कार्रवाई करें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनता की शिकायतों को शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय करायें। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कदापि न बरती जाय।

Also Read

हर घर जल गांव बसाने की योजना, 'जल मंदिर' का भी होगा निर्माण

12 Dec 2024 08:09 PM

प्रयागराज महाकुम्‍भ 2025 : हर घर जल गांव बसाने की योजना, 'जल मंदिर' का भी होगा निर्माण

सरकार महाकुंभ-2025 में 'हर घर जल गांव' बसाने की योजना बना रही है। यह गांव 40 हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र में बसाया जाएगा और इसमें जल जीवन मिशन के तहत बुंदेलखंड में हर घर तक नल से जल पहुंचाने की सफलता की कहानी दिखाई जाएगी। और पढ़ें