Pratapgarh News : एआरटीओ प्रवर्तन प्रतापगढ़ के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई

एआरटीओ प्रवर्तन प्रतापगढ़ के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई
UPT | स्कूली बच्चों को घर छोड़ने जा रही बस

Sep 25, 2024 20:58

परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह द्वारा संज्ञान में आने पर घटना की गंभीरता को देखते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रयागराज से आख्या मांग कर संबंधित...

Sep 25, 2024 20:58

Pratapgarh News : जनपद प्रतापगढ़ में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन द्वारा स्कूली बच्चों को घर छोड़ने जा रही बस यूपी 72 टी 2005 के वाहन प्रपत्र की जांच के बहाने अत्यधिक समय तक रोक कर रखा गया।



परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह द्वारा संज्ञान में आने पर घटना की गंभीरता को देखते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रयागराज से आख्या मांग कर संबंधित सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि शासन एवं मुख्यालय स्तर से समय-समय पर आयोजित बैठकों में निर्देश निर्गत किए जाते हैं। 

बच्चों सहित स्कूली वाहन को रोक कर रखा
स्कूली वाहनों में यदि बच्चे बैठे हैं तो बच्चों को गंतव्य स्थान पर पहुंचा कर ही वाहन के खिलाफ कार्रवाई की जाए। परिवहन आयुक्त ने बताया कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा बच्चों सहित स्कूली वाहन को रोक कर रखा गया। उनका यह कृत्य कार्यदायित्वों के निवर्हन में लापरवाही को परिलक्षित करता है।

Also Read

कोर्ट ने 4 नवंबर तक सीलबंद लिफाफ में मांगी रिपोर्ट, जानिए पूरा मामला

25 Sep 2024 08:58 PM

प्रयागराज सीबीआई को मिली वेरिफिकेशन सेंटर के फर्जीवाड़े की जांच : कोर्ट ने 4 नवंबर तक सीलबंद लिफाफ में मांगी रिपोर्ट, जानिए पूरा मामला

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निहारिका इंटरप्राइजेज के तहत संचालित फोटो वेरिफिकेशन सेंटर के फर्जीवाड़े की गंभीरता को देखते हुए जांच सीबीआई को सौंप दी है। यह निर्णय न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने अमरोहा के गुरेंद्र उर्फ गोलू की पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई के दौरान लिया। और पढ़ें