Pratapgarh News : डीएम बोले- सभी लोग अपने-अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त तक झंडा फहराएं

डीएम बोले- सभी लोग अपने-अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त तक झंडा फहराएं
UPT |  जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

Aug 08, 2024 01:42

जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में जनपद में 09 अगस्त से 15 अगस्त तक काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी महोत्सव एवं 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान...

Aug 08, 2024 01:42

Pratapgarh News : जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में जनपद में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी महोत्सव एवं 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पंचायती राज विभाग एवं नगर विकास से जुड़े समस्त स्थलों शहीद स्मारकों, शहीद स्थलों की साफ-सफाई सुनिश्चित करा ली जाये तथा लाइटिंग की व्यवस्था करायी जाये और साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी 09 अगस्त 2024 से काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ का शुभारंभ हो रहा है।

विभिन्न तिथियों में आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम
क्रान्तकारियों के सम्मान में इसे जनपद में विभिन्न गतिविधियों के साथ 09 अगस्त 2024 से मनाया जायेगा जिसमें विभिन्न तिथियों में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिसकी तैयारियॉ पूर्व से ही सुनिश्चित करा ली जाये। उन्होंने बताया कि जनपदों में काकोरी ट्रेन एक्शन पर प्रसिद्ध इतिहासकारों/विशेषज्ञों द्वारा विद्यालयों/महाविद्यालयों में वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला एवं क्रान्तकारियों पर आधारित नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, काकोरी के शहीदो के याद में वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराया जाए। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के सफल आयोजन हेतु विकास खण्डवार नोडल अधिकारियों को नामित कर दिया है जो विकास खण्डों में हर तिरंगा अभियान को सफल बनाएंगे।

किसी भी नागरिक के द्वारा झंडा फेंका नहीं जाएगा
उन्होंने कहा कि दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक सभी सरकारी कार्यालयों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक प्रतिष्ठानों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, अस्पतालों, अन्य सार्वजनिक स्थानों तथा आमजनमानस अपने अपने घरों पर झंडा फहराएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने आवास/स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ झंडा संहिता का अनुपालन करते हुए फहराया/लगाया जाए। झंडा फहराते समय सदैव केसरिया रंग की पट्टी झंडे के ऊपर की तरफ होनी चाहिये। झंडा उतारने के बाद किसी भी नागरिक के द्वारा इसे फेंका नहीं जाएगा, उसे सम्मान के साथ फोल्ड करके रखा जाए। हर घर पर झंडा विधिवत् तरीके से लगाया जाए। आधा झुका, फटा या कटा झंडा लगाया जाना निषेध होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन मानस को अपने घरों पर झंडा लगाने के लिए प्रेरित किया जाए जिससे लोग अपने अपने घरों पर झंडा फहराएं।

ये लोग रहे मौजूद
सभी सरकारी कार्यालयों/शिक्षण संस्थान में खादी से निर्मित ध्वज का ही झण्डा फहराया जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी शिक्षण संस्थाओं में हर घर तिरंगा एवं काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी से सम्बन्धित कार्यक्रम का आयोजन किया जाये जैसे चित्रकला प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, बैण्ड बाजे के साथ राष्ट्रधुन का वादन आदि के आयोजन किये जाये। ​​​जिलाधिकारी ने कहा कि सेल्फी/रील्स/वीडियो/झण्डे के साथ फोटो अथव देशभक्ति/झण्डा गीत के साथ वीडियो अभियान से जुड़ी वेबसाइट harghartiranga.com पर आम जनमानस अपलोड करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, जिला विकास अधिकारी कृष्ण कुमार, सहित खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read

यात्रियों की शिकायत पर जीआरपी ने फर्जी टीटीई को दबोचा, इतने पैसे लेकर बना रहा था स्लीपर का टिकट

10 Nov 2024 01:00 AM

प्रयागराज Prayagraj News : यात्रियों की शिकायत पर जीआरपी ने फर्जी टीटीई को दबोचा, इतने पैसे लेकर बना रहा था स्लीपर का टिकट

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज छिवकी स्टेशन से होकर गुजरने वाली मैसूर एक्सप्रेस में जीआरपी ने फर्जी टीटीई पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में सफर कर रहे... और पढ़ें