Pratapgarh News : डीएम ने डूडा विभाग के कार्यों की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

डीएम ने डूडा विभाग के कार्यों की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
UPT | जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में बैठक

Aug 29, 2024 02:53

जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कल सायंकाल कैम्प कार्यालय सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के शासी निकाय की बैठक संपन्न...

Aug 29, 2024 02:53

Pratapgarh News : जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कल सायंकाल कैम्प कार्यालय सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के शासी निकाय की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें रेहड़ी पटरी विक्रेताओं को 10 हजार रूपये का लोन दिया जाता है, प्रथम लोन चुकाने के बाद बैंक से एनओसी मिलती है जिसके बाद 20 हजार रुपये की द्वितीय लोन के लिये आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीएम स्वनिधि योजना के ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कराएं, जिससे लाभार्थियों को लाभ मिल सके।



कार्यो की गुणवत्ता की निगरानी करते रहे
जिलाधिकारी ने समस्त ईओ को निर्देशित किया कि नगर पंचायतों में इण्टर लाकिंग, नाली निर्माण, स्ट्रीट लाईट आदि के कार्य जो कराये जा रहे हैं उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण कराएं और कार्यो की गुणवत्ता की निगरानी करते रहे। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा में पीओ डूडा देश दीपक सिंह ने बताया कि 87 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गये है। जिलाधिकारी ने निर्देर्शत किया जिन लाभार्थियों के आवास पूर्ण हो गए है उनके आवास पर नेम प्लेट लगाये जाए। ईओ को निर्देशित किया कि बेघर और झोपड़ी वालों को प्राथमिकता के आधार पर आवास की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये, जो भी छोटे-मोटे विवाद हो वहां पर पहुंचकर उसका निदान करायें और लाभार्थी को आवास का लाभ दिलाएं। पीओ डूडा ने बताया कि आवास योजना की जांचे नगर पंचायतों में अधिकतर पेन्डिग है। जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त ईओ को निर्देशित किया कि आवास योजना की जांचों को समय से करा लें, इसमें लापरवाही कदापि न बरती जाये।

नगर पंचायतों में कार्य कराकर धनराशि को खत्म किया जाए
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पंचायतों के जिन योजनाओं में जो भी धनराशि अभी बची हुई है, नगर पंचायतों में कार्य कराकर धनराशि को खत्म किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि डूडा विभाग की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को अवश्य दिया जाए, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये। बैठक में पीडी डूडा देश दीपक सिंह, ईओ नगर पालिका परिषद राकेश कुमार, एलडीएम गोपाल शेखर झा, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत व अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also Read

महानिर्वाणी अखाड़े में 78 फीट ऊंची धर्म ध्वजा की स्थापना विधि-विधान से संपन्न

22 Dec 2024 01:26 PM

प्रयागराज महाकुंभ 2025 : महानिर्वाणी अखाड़े में 78 फीट ऊंची धर्म ध्वजा की स्थापना विधि-विधान से संपन्न

प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ 2025 के शुभारंभ से पहले, 22 दिसंबर 2024 को श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी में धर्म ध्वजा की स्थापना का पवित्र अनुष्ठान विधिपूर्वक संपन्न हुआ। और पढ़ें