राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा तथा अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में बड़ी विफलताओं को लेकर तीखा हमला बोला...
Pratapgarh News : प्रमोद तिवारी बोले, देश की कानून व्यवस्था को जबाबदेह ढंग से नहीं संभाल पा रहे हैं अमित शाह
Nov 29, 2024 18:03
Nov 29, 2024 18:03
अपनी विफलता स्वीकार करनी चाहिए
विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मणिपुर में दस माह के मासूम बच्चे की आंख निकालकर गोली मारकर हत्या हो या फिर जम्मू में अब घाटी में भी फैला आतंकवाद राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में देश को चिंतित किये हुए है। उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आरोपों के घेरे में रखते हुए कहा कि यदि वह देश की कानून व्यवस्था को जबाबदेह ढंग से नहीं संभाल पा रहे हैं तो उन्हें संवेदनशील जिम्मेदारी के निर्वहन में अपनी विफलता स्वीकार करनी चाहिए। वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने वायनाड से पार्टी की नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी के शपथ ग्रहण को संसद के लिए एक योग्य संसदीय प्रतिभा के रूप में जनता की आवाज की मजबूती की उपलब्धि कहा है।
ये भी पढ़ें : अयोध्या में पहली बार क्रोनोमेडिसिन कांफ्रेंस : देश-विदेश से पहुंच रहे चिकित्सक, पिछली बार राजस्थान में हुआ था आयोजन
यह बयान पूरी तरह राजनैतिक मर्यादा के विपरीत
उन्होंने केन्द्र सरकार के मंत्री रवनीत सिंह बिटटू के द्वारा प्रियंका गांधी के सांसद निर्वाचित होने को लेकर दिये गये बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि प्रियंका गांधी के जनता से अदभुत संवाद रखने की क्षमता से भयभीत भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर मोदी सरकार के मंत्री का यह बयान पूरी तरह राजनैतिक मर्यादा के विपरीत है। उन्होंने कहा कि सांसद के रूप में प्रियंका गांधी अब राहुल गांधी का और मजबूती से साथ देते हुए जनता से जुड़े मुद्दो पर इण्डिया गठबंधन की आवाज को मुखर बनायेंगी।
ये भी पढ़ें : संभल हिंसा मामला : इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक और जनहित याचिका, डीएम-एसपी की गिरफ्तारी की मांग
सत्तारूढ़ भाजपा पूरी तरह से जिम्मेदार
संसद में अदाणी प्रकरण पर लगातार गतिरोध को लेकर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने सत्तारूढ़ भाजपा को पूरी तरह से जिम्मेदार कहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के न्यूयार्क अदालत में अदाणी के द्वारा भारत सरकार के अधिकारियों को तेईस सौ करोड़ की रिश्वतखोरी का संज्ञान लेना देश की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की साख की सुरक्षा के लिए सरकार को इस बडी रिश्वतखोरी के प्रकरण पर विपक्ष की जेपीसी गठन की मांग को स्वीकार करते हुए संसद में फौरन चर्चा की नैतिकता देश के सामने रखनी चाहिए।
हर दशा में चुनाव में निष्पक्षता दिखनी चाहिए
यूपी के संभल तथा अजमेर में धार्मिक स्थलों के सर्वे के नाम पर उत्पन्न अशांति के माहौल पर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि 1991 के धार्मिक उपासना स्थल विधेयक को पूरी तरह से लागू रखना चाहिए। प्रमोद तिवारी ने पार्टी द्वारा बैलेट से चुनाव की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि दुनिया के सभी लोकतांत्रिक देश बैलेट पेपर से चुनाव करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां ईवीएम का निर्माण हुआ है वहां भी बैलेट पेपर से ही चुनाव हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की स्वस्थ परंपरा में हर दशा में चुनाव में निष्पक्षता दिखनी चाहिए। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी का बयान यहां शुक्रवार को मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से निर्गत हुआ है।
Also Read
29 Nov 2024 07:59 PM
महाकुंभ से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने शहर के सौंदर्यीकरण और श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं का स्वागत एक अनोखे और रंग-बिरंगे तरीके से किया जाएगा... और पढ़ें