Pratapgarh News : ग्राम पंचायत बहुता में गुंजा अपने बच्चों को शिक्षित बनाओं का नारा, समाज की जिम्मेदारियां उठाओ

ग्राम पंचायत बहुता में  गुंजा अपने बच्चों को  शिक्षित बनाओं का नारा, समाज की जिम्मेदारियां उठाओ
UPT | फाइल फोटो।

Nov 17, 2024 17:57

प्रतापगढ़ बाल विवाह बाल श्रम हमारे बच्चों के भविष्य का बाधक है, तीर्थराज पट्टी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहुता में बाल अधिकार परियोजना के अंतर्गत बाल दिवस,,,,

Nov 17, 2024 17:57

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ बाल विवाह बाल श्रम हमारे बच्चों के भविष्य का बाधक है, तीर्थराज पट्टी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहुता में बाल अधिकार परियोजना के अंतर्गत बाल दिवस साप्ताहिक उत्सव के अवसर पर तरुण चेतना एवं प्राथमिक विद्यालय (प्रजापति बस्ती बहुता) के संयुक्त तत्वावधान मे नन्हें मुन्ने बच्चों के द्वारा बाल मेला का आयोजन किया गया। बच्चों के द्वारा बाल विवाह पर खेल की प्रस्तुति किया गया।



पुष्प देकर किया सम्मानित
उत्सव में जिस बच्चे की उपस्थिति स्कूल में सबसे ज्यादा था उनके माता को पुष्प देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने बताया कि बच्चों को चार अधिकार प्राप्त हैं, जीवन जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, संरक्षण का अधिकार और सहभागीता का अधिकार इन अधिकारों का हनन न होने पाये यह पूरे समाज की जिम्मेदारी है। अंसारी ने बताया कि बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ दोनों के लिये सरकार ने यह अधिकार दिया है। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक तीर्थराज वर्मा ने उपस्थित अभिभावकों का एवं नन्हें बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश की शान है। इसलिए बाल श्रम एवं बाल विवाह जैसे कुप्रथा को हम सबको मिलकर रोकना होगा। बाल विवाह बाल श्रम हमारे बच्चों के भविष्य का बाधक है।

बच्चों को अपने शिक्षित बनाओ
बाल अधिकार के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अच्छेलाल बिंद ने बच्चों के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति को सराहना करते हुए कहा कि हर माता-पिता बच्चों की पहली प्राथमिक पाठशाला है अपने बच्चों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने के लिए शिक्षा का बूस्टर डोज देना आवश्यक है।अंत में बच्चों ने रैली के माध्यम से संदेश दिया समाज की जिम्मेदारियां उठाओं, बच्चों को अपने शिक्षित बनाओ। कार्यक्रम का संचालन हकीम अंसारी, ने किया।

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रधान वाहिद अंसारी श्याम शंकर शुक्ला, हुस्नारा, शकुंतला, गार्गी पटेल, संगीता, छाया, नाजरीन, मंजू गुप्ता, अध्यापिका पूनम सिंह, मुनरा खान, आंगनबाड़ी कार्यकत्री उर्मिला जायसवाल, सुनीता, ऊषा देवी आदि लोग उपस्थित रहे।

Also Read

छात्रों से आगामी परीक्षाओं की पूरी ऊर्जा के साथ तैयारी करने का आह्वान

17 Nov 2024 06:55 PM

प्रयागराज छात्र नेता की रिहाई पर खुशी : छात्रों से आगामी परीक्षाओं की पूरी ऊर्जा के साथ तैयारी करने का आह्वान

लोक सेवा आयोग पर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का नेतृत्व करने वाले छात्र नेता आशुतोष पाण्डेय की रिहाई पर छात्रों में हर्ष का माहौल देखने को मिला। और पढ़ें