प्रतापगढ़ में पीएम किसान सम्मान निधि का फर्जी लाभ उठा रहे लोगों पर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। फर्जी लाभार्थियों की पहचान करने के लिए कोटेदारों की मदद ली जा रही है...
प्रतापगढ़ में एसडीएम ने दिए निर्देश : पीएम किसान सम्मान निधि की सूची से कटेंगे नाम, फर्जी लाभार्थियों पर गिरी गाज
Jan 02, 2025 19:21
Jan 02, 2025 19:21
एसडीएम ने कोटेदारों को सौंपी जिम्मेदारी
बैठक में उप जिलाधिकारी (एसडीएम) ने कोटेदारों को निर्देश दिया कि गांव में फर्जी तरीके से पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे लाभार्थियों की निष्पक्ष जांच की जाए। उन्होंने कहा कि कोटेदारों के पास गांव के हर व्यक्ति और परिवार की विस्तृत जानकारी होती है, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि अवैध रूप से लाभ प्राप्त करने वाला कोई भी व्यक्ति बच न सके।
15 दिनों में जांच पूरी करने के दिए निर्देश
एसडीएम ने आदेश दिया कि जांच पूरी होने के बाद फर्जी लाभार्थियों के नाम सूची से हटाए जाएं और यह कार्य हर हाल में 15 दिनों के भीतर पूरा किया जाए। कोटेदार इस कार्य में जुट गए हैं, जिससे फर्जी तरीके से लाभ उठाने वालों पर कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है। बताया जा रहा है कि दलालों की मिलीभगत से बड़ी संख्या में अपात्र लोग पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त कर रहे थे। अब प्रशासन इस पर सख्ती से लगाम लगाने की तैयारी में है।
Also Read
6 Jan 2025 07:30 PM
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। लाखों श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए एयरटेल ने कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया हैं। टेलिकॉम कंपनी ने घोषणा की है कि वह मेला क्षेत्र में कई नए मोबाइल टावर लगाएगी। और पढ़ें