प्रतापगढ़ में श्रीमद भागवत कथा : भक्ति के लिए कोई उम्र बाधा नहीं है- आचार्य धर्मानंद जी महाराज

भक्ति के लिए कोई उम्र बाधा नहीं है- आचार्य धर्मानंद जी महाराज
UPT | कथा सुनाते आचार्य धर्मानंद जी महाराज

Apr 29, 2024 00:13

प्रतापगढ़ के शक्ति नगर पूरे ईश्वर नाथ में चल रही श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास आचार्य धर्मानंद जी महाराज ने ध्रुव चरित्र का व्याख्यान करते हुए कहा कि...

Apr 29, 2024 00:13

Pratapgarh news: (Vikas Gupta) : प्रतापगढ़ के शक्ति नगर पूरे ईश्वर नाथ में चल रही श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास आचार्य धर्मानंद जी महाराज ने ध्रुव चरित्र का व्याख्यान करते हुए कहा कि उत्तानपाद के वंश में ध्रुव की सौतेली मां सुरुचि के द्वारा अपमानित होने पर भी उसकी मां सुनीति ने धैर्य नहीं खोया। जिससे एक बहुत बड़ा संकट टल गया। परिवार को बचाए रखने के लिए धैर्य संयम की नितांत आवश्यकता रहती है। भक्त ध्रुव द्वारा तपस्या कर श्रीहरि को प्रसन्न करने की कथा को सुनाते हुए बताया कि भक्ति के लिए कोई उम्र बाधा नहीं है।

भक्ति को बचपन में ही करने की प्रेरणा देनी चाहिए
इस दौरान कथा वाचक ने कहा कि भक्ति को बचपन में ही करने की प्रेरणा देनी चाहिए, क्योंकि बचपन कच्ची मिट्टी की तरह होता है। उसे जैसा चाहे वैसा पात्र बनाया जा सकता है। कथा व्यास आचार्य धर्मानंद जी महाराज ने कहा कि व्यक्ति अपने जीवन में जिस प्रकार के कर्म करता है उसी के अनुरूप उसे मृत्यु मिलती है। भगवदभक्त ध्रुव के सत्कर्मों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ध्रुव की साधना, उनके सत्कर्म तथा ईश्वर के प्रति अटूट श्रद्धा के परिणाम स्वरूप ही उन्हें वैकुंठ लोक प्राप्त हुआ।

भक्ति के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
कथा के दौरान महराज ने बताया कि संसार में जब-जब पाप बढ़ता है, भगवान धरती पर किसी न किसी रूप में अवतरित होते हैं। कहा कि कलयुग में मनुष्य सतयुग में भगवान कृष्ण के सिखाए मार्ग का अनुसरण करें तो मनुष्य का जीवन सफल हो सकता है। कथा के दौरान उन्होंने बताया कि पाप के बाद कोई व्यक्ति नरकगामी हो, इसके लिए श्रीमद् भागवत में श्रेष्ठ उपाय प्रायश्चित बताया है। भागवत कथा के आज तीसरे दिन ध्रुव चरित अजमिल एवं प्रहलाद चरित्र के विस्तार पूर्वक वर्णन के साथ संगीतमय प्रवचन दिए कथा के साथ साथ भजन संगीत भी प्रस्तुत किए गए।

यह लोग रहे मौजूद
साथ ही प्रतिदिन श्री भागवत महापुराण की आरती के बाद भजन कीर्तन आयोजन भी परिजनों व स्थानीय लोगों के द्वारा किया जा रहा है। कथा में मुख्य यजमान लीलावती एवं रामचन्द्र उपाध्याय रहे। इस दौरान सुनील, सुशील, कुलदीप, आशुतोष, अभिषेक, अतुल, अनुपम, डॉ सिमरन उपाध्याय व राजेश्वर प्रीतम उपस्थित रहे।

Also Read

कोर्ट ने 4 नवंबर तक सीलबंद लिफाफ में मांगी रिपोर्ट, जानिए पूरा मामला

25 Sep 2024 08:58 PM

प्रयागराज सीबीआई को मिली वेरिफिकेशन सेंटर के फर्जीवाड़े की जांच : कोर्ट ने 4 नवंबर तक सीलबंद लिफाफ में मांगी रिपोर्ट, जानिए पूरा मामला

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निहारिका इंटरप्राइजेज के तहत संचालित फोटो वेरिफिकेशन सेंटर के फर्जीवाड़े की गंभीरता को देखते हुए जांच सीबीआई को सौंप दी है। यह निर्णय न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने अमरोहा के गुरेंद्र उर्फ गोलू की पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई के दौरान लिया। और पढ़ें