advertisements
advertisements

लोकसभा चुनाव 2024 : एलायंस क्लब का मतदाता जागरूकता अभियान जारी, दिलाई गई शपथ

एलायंस क्लब का मतदाता जागरूकता अभियान जारी, दिलाई गई शपथ
UPT | मतदान के लिए शपथ लेते हुए

May 07, 2024 01:48

प्रतापगढ़। एलायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान में सोमवार को क्लब के पदाधिकारियों व क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर...

May 07, 2024 01:48

Pratapgarh news: (Vikas Gupta) : प्रतापगढ़। एलायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान में सोमवार को क्लब के पदाधिकारियों व क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमर वैश्य के नेतृत्व में सोनवा, चिलबिला, बराछा, कांपा आदि जगहो पर बैठक कर शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई। रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि मतदान करना हम सब का मौलिक अधिकार है।

शत प्रतिशत मतदान से ही लोकतंत्र मजबूत होगा
इस दौरान रोशनलाल उमर वैश्य ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि मतदान में महिलाओं की भूमिका अहम है। लोगों को जागरुक करते हुए क्लब के पदाधिकारी "चाहे नर हो या नारी मतदान सब की जिम्मेदारी", "चाचा चाची भूल न जाना मतदान करने जरूर जाना" आदि नारे भी लगाए। इससे जिले के गौरव के साथ लोकतंत्र भी मजबूत होगा। सभी मतदाताओं ने नारे लगाकर 25 मई को मतदान करने का संकल्प लिया।

यह लोग रहे मौजूद 
इस अवसर पर डॉ दयाराम मौर्य, आनंद मोहन ओझा, अमरनाथ गुप्ता, सुनील कुमार सिंह, कुंज बिहारी लाल, राधेश्याम दीवाना, श्रीनाथ मौर्य, प्रेम कुमार त्रिपाठी, अनिल कुमार, राजीव कुमार आर्य, राकेश कन्नौजिया, संतोष कुमार, देवानंद, छेदीलाल, आदर्श कुमार, विवेक कुमार आदि को मतदाताओं को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई।

Also Read

इलाहाबाद में बदलाव होने जा रहा है, कहा- जब यहां बदलाव होता है, दिल्ली में भी बदलती है तस्वीर

19 May 2024 07:15 PM

प्रयागराज पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह का दावा : इलाहाबाद में बदलाव होने जा रहा है, कहा- जब यहां बदलाव होता है, दिल्ली में भी बदलती है तस्वीर

चुनाव के नतीजे को लेकर बोलते हुए रेवती रमण सिंह ने कहा कि इस बार इस सीट पर बदलाव होने जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब-जब इलाहाबाद में बदलाव होता है, तब-तब दिल्ली में भी बदलाव होता है। उन्होंने आगे जोड़ा  कि यह चुनाव... और पढ़ें