प्रयागराज में सरिया घोंप कर पार्षद के भाई की हत्या : प्रतियोगी परीक्षाओं की कर रहा था तैयारी, खून से लथपथ मिला शव

प्रतियोगी परीक्षाओं की कर रहा था तैयारी, खून से लथपथ मिला शव
फ़ाइल फोटो | शिव प्रसाद

Aug 05, 2024 13:57

प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या कर दी गई। उसके गले में सरिया घोंप दी गई। इंजीनियरिंग कॉलेज के पास उसके कमरे के बाहर बरामदे में उसका खून से लथपथ शव मिला।

Aug 05, 2024 13:57

Short Highlights
  • गद्दोपुर में रिश्तेदार मुकेश के नवनिर्मित मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रह था 
  • शिव प्रसाद पार्षद का चचेरा भाई है और कल अपने घर जाने वाला था 
  • शिव प्रसाद का फोन न उठने पर उसके भतीजे उसको खोजने कमरे पर पहुंचे थे

 

Prayagraj News : प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या कर दी गई। उसके गले में सरिया घोंप दी गई। उसका खून से लथपथ शव इंजीनियरिंग कॉलेज के पास उसके कमरे के बाहर बरामदे में मिला। हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। जिसके बाद फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके पर मौजूद कई साक्ष्य जुटाए गए।

पार्षद का चचेरा भाई है मृतक  
प्रयागराज के गंगापार इलाके के फाफामऊ में बीबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के पास रविवार देर रात छात्र की हत्या से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान शिव प्रसाद उर्फ नंचू के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक पार्षद का चचेरा भाई है। पहले कहा गया कि उसे गोली मारी गई। हालांकि, पुलिस ने जांच की तो पता चला सरिया गर्दन में घोंपकर उसे मारा गया।

प्रतियोगी परीक्षा की कर रहा था तैयारी  
शिव प्रसाद की हत्या से इलाके में आक्रोश फैल गया। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच मामला संभाल लिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया फाफामऊ के मोरहूं गांव के रहने वाले सरजू प्रसाद किसानी करते हैं। उनके तीन बेटों में सबसे छोटा शिव प्रसाद था। वह बीबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे गद्दोपुर में रिश्तेदार मुकेश के नवनिर्मित मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रह था।

घर जाने वाला था शिव प्रसाद  
शिव प्रसाद को कल मोरहूं स्थित घर जाना था। वह रात में घर नहीं पहुंचा तो भाई राम प्रसाद और भतीजे आजाद ने फोन किया। फोन नहीं लगा तो वे बाइक से उसके कमरे पर पहुंचे। गेट खोलते ही बरामदे में शिव प्रसाद का खून से लथपथ शव मिलने से उनके होश उड़ गए। उसकी गर्दन से खून निकल रहा था। डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घर वालों का बयान दर्ज किया। हालांकि,कोई नहीं बता सका कि उसे क्यों मारा गया।

शिव प्रसाद शांतिपुरम के पार्षद सुरेंद्र यादव का चचेरा भाई है। पुलिस कई एंगल पर जांच आगे बढ़ा रही है। घरवालों में आक्रोश है लेकिन वह किसी का नाम नहीं ले सके। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द केस का खुलासा किया जाएगा।

Also Read

सरकारी कॉलेज के प्रवक्ता ने अफसरों से बचाव की लगाई गुहार, पत्नी पर हत्या की सुपारी देने का आरोप

5 Dec 2024 01:22 AM

फतेहपुर Fatehpur News : सरकारी कॉलेज के प्रवक्ता ने अफसरों से बचाव की लगाई गुहार, पत्नी पर हत्या की सुपारी देने का आरोप

फतेहपुर जिले में एक सरकारी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता ने अपनी पत्नी के आपराधिक रिश्तों और खौफ से परेशान होकर अफसरों से खुद को बचाने की गुहार लगाई है। और पढ़ें