महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की यात्रा को सुरक्षित और सुलभ बनाने के लिए भारतीय रेलवे और अन्य सुरक्षा एजेंसियां व्यापक तैयारियों में जुटी हुई हैं...
Prayagraj News : महाकुंभ में रेलवे की विशेष तैयारी, प्रयागराज जंक्शन पर किया मॉक ड्रिल का आयोजन
Jan 02, 2025 16:01
Jan 02, 2025 16:01
कई प्रमुख एजेंसियों ने लिया भाग
इस मॉक ड्रिल में कई प्रमुख सुरक्षा एजेंसियों और विभागों ने भाग लिया। इनमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस, रैपिड एक्शन टीम, क्विक रिस्पांस टीम, वाणिज्य विभाग और चिकित्सा विभाग के कर्मचारी शामिल थे। इस ड्रिल में कुल 500 से अधिक कर्मचारी शामिल हुए और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस ड्रिल की निगरानी की। इसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह, स्टेशन निदेशक वी.के. द्विवेदी, उप राजकीय पुलिस अधीक्षक अभिषेक और सहायक सुरक्षा आयुक्त संदीप कुमार जैसे अधिकारी उपस्थित रहे।
प्लेटफॉर्म पर बनी भगदड़ की स्थिति
मॉक ड्रिल के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर यात्रियों के बीच भगदड़ की स्थिति बनाई गई, जिसमें 10 श्रद्धालुओं के घायल होने का नकली परिदृश्य तैयार किया गया। जैसे ही भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई, वाणिज्य विभाग और रेलवे सुरक्षा बल ने तुरंत कंट्रोल टॉवर को सूचित किया। इसके बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, रैपिड एक्शन टीम और क्विक रिस्पांस टीम ने त्वरित प्रतिक्रिया दी और घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। यात्रियों को सुरक्षित रूप से निकालने के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया और घायलों को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने के बाद अस्पताल भेजा गया।
मुख्य स्नान पर विशेष योजना
महाकुंभ 2025 के दौरान प्रमुख स्नान पर्वों जैसे पौष पूर्णिमा (13 जनवरी), मकर संक्रांति (14 जनवरी), मौनी अमावस्या (29 जनवरी), बसंत पंचमी (3 फरवरी), माघी पूर्णिमा (12 फरवरी) और महाशिवरात्रि (26 फरवरी) के लिए रेलवे ने विशेष योजना तैयार की है। इसके तहत 25 अधिकारियों के नेतृत्व में 5500 अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। रेलवे ने प्रयागराज मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने और उनकी यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए हैं। यह सुनिश्चित किया गया है कि महाकुंभ के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
प्रयागराज जंक्शन पर आयोजित इस मॉक ड्रिल ने यह स्पष्ट किया कि आपातकालीन परिस्थितियों में सभी सुरक्षा एजेंसियों और विभागों के बीच समन्वय और प्रतिक्रिया क्षमता मजबूत है। इस ड्रिल ने महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे की तैयारियों पर विश्वास को और अधिक बढ़ाया है। यह मॉक ड्रिल महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
ये भी पढ़ें- Ayodhya News : महाकुम्भ में रामनगरी पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु, चाक चौबंद व्यवस्था में लगा प्रशासन
Also Read
10 Jan 2025 08:08 PM
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा यूपी और बिहार के लोगों को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। और पढ़ें