महाकुंभ में काफी चर्चित मामलों में एक और किस्सा सामने आया है। महाकुंभ में एक और नया वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक है जो नकली शेख बनकर महाकुंभ में पहुंचा था...
महाकुंभ में पहुंचा नकली शेख : रील बनाने के चक्कर में बदला भेष, कुछ साधुओं ने पकड़कर पीटा
Jan 19, 2025 16:54
Jan 19, 2025 16:54
नाम पूछने पर बताया 'शेख प्रेमानंद'
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक अरबी शेख की वेषभूषा में महाकुंभ में पहुंचा हुआ नजर आ रहा है। उसके साथ दो अन्य युवक भी हैं, जो उसका बॉडीगार्ड बनने का दिखावा कर रहे हैं। वीडियो बनाने वाला उससे पूछता है कि कैसा लग रहा है, तो वह युवक जवाब देता है, 'सब बढ़िया।' इसके बाद उससे उसका नाम पूछा जाता है और इसके जवाब में उसके साथ चल रहे दोनों युवक कहते हैं, 'शेख प्रेमानंद।' वे यह भी बताते हैं कि वे राजस्थान से आए हैं।
साधु समेत कुछ युवकों ने घेरा
वीडियो के अगले हिस्से में दिखाई देता है कि युवक को कुछ लोग घेर लेते हैं, जिनमें कुछ साधु भी शामिल हैं। इन लोग युवक की शेख वाली पगड़ी हटा देते हैं और एक साधु उसका कॉलर पकड़े हुए है। इस दौरान वीडियो में बड़ी संख्या में लोग 'मारो-मारो' की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं। यह घटना महाकुंभ 2025 के दौरान हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। इस दौरान कई अन्य वीडियोज भी वायरल हुए, जिनमें से एक वीडियो माला बेचने वाली लड़की का भी काफी चर्चा में था।
Also Read
19 Jan 2025 06:23 PM
महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब जेसीबी से जमीन समतल करते समय एक नवजात का शव मिला। और पढ़ें