Prayagraj News : महाप्रबंधक रेलवे ने किया चुनार चोपन एवं डीडीयू रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण, दिए ये निर्देश

महाप्रबंधक रेलवे ने किया चुनार चोपन एवं डीडीयू रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण, दिए ये निर्देश
UPT | मध्य तीसरी रेल लाइन के कार्य प्रगति का निरीक्षण करते अधिकारी

Oct 23, 2024 19:27

उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किए जा रहे सोनभद्र, चुनार, मिर्जापुर और विंध्याचल स्टेशनों...

Oct 23, 2024 19:27

Prayagraj News : उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किए जा रहे सोनभद्र, चुनार, मिर्जापुर और विंध्याचल स्टेशनों सहित चोपन चुनार रेल खण्ड का दोहरीकरण एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज खण्ड के मध्य तीसरी रेल लाइन के कार्य प्रगति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रधान मुख्य इंजीनियर उत्तर मध्य रेलवे, एस.सी जैन, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण, विपिन कुमार, मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज, हिमांशु बडोनी, अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा नवीन प्रकाश सहित मुख्यालय और मण्डल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 
 
निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने सबसे पहले अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित सोनभद्र स्टेशन पर चल रहे विकास कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा, नवीन प्रकाश ने सोनभद्र स्टेशन की कार्य प्रगति, भावी स्वरूप एवं यात्री सुविधाओं के बारे में महाप्रबंधक को विस्तार पूर्वक अवगत कराया। महाप्रबंधक ने निरीक्षण के अगले क्रम में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चुनार जंक्शन, मिर्जापुर एवं विंध्याचल स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। स्टेशनों पर विकसित की जा रही यात्री सुविधाओं की समीक्षा की। महाप्रबंधक ने कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए और कहा कि सभी संबंधित कर्मचारी कार्य के दौरान कार्यस्थल पर संरक्षा नियमों का पालन किया जाना सुनिश्चित करें।
 
चोपन-चुनार रेल खण्ड के दोहरीकरण एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रयागराज के मध्य तीसरी लाइन के कार्यों के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने मुख्यालय और मण्डल के सभी संबंधित विभागों को भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए प्लानिंग करने और कार्य के कार्यान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने आने वाले 2-3 सालों में किए जाने वाले कार्यों के अनुसार वर्तमान के कार्यों को किए जाने के लिए सभी विभागों को बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करने के दिशा निर्देश भी दिये।

ये भी पढ़ें :  तीर्थराज प्रयागराज : श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार ने किए विशेष इंतजाम, पूर्वजों को मोक्ष दिलाने के लिए उमड़ रही भीड़

Also Read

485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट से जगमगाएगा मेला क्षेत्र, स्थायी डेकोरेटिव लाइट्स से सजेगा संगम

22 Nov 2024 10:16 AM

प्रयागराज महाकुंभ 2025 : 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट से जगमगाएगा मेला क्षेत्र, स्थायी डेकोरेटिव लाइट्स से सजेगा संगम

महाकुंभ 2025 को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस बार आयोजन को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से मेला क्षेत्र को डेकोरेटिव लाइट्स... और पढ़ें