महाकुंभ : "दक्ष" पुलिस करेगी 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा, परखने के लिए ली जा रही है लिखित परीक्षा

UPT | महाकुंभ

Dec 18, 2024 20:24

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महाकुंभ के आयोजन के लिए हर पहलू से तैयारियों में जुटी हुई है। कुंभ मेला पुलिस ड्यूटी में आने वाले पुलिस कर्मियों ...

Dec 18, 2024 20:24

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महाकुंभ के आयोजन के लिए हर पहलू से तैयारियों में जुटी हुई है। कुंभ मेला पुलिस ड्यूटी में आने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण और परीक्षा के माध्यम से दक्ष बनाने पर विशेष जोर दे रही है। महाकुंभ के दौरान 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

पुलिस कर्मियों का प्रशिक्षण और परीक्षा
कुंभ मेला ड्यूटी में शामिल पुलिस कर्मियों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें आपदा प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, श्रद्धालुओं से व्यवहार, और कुम्भ के धार्मिक एवं आध्यात्मिक पहलुओं पर गहन जानकारी दी जा रही है। इसके बाद एक लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसमें पुलिस कर्मियों की तत्परता और कुंभ मेले से संबंधित उनकी नॉलेज का मूल्यांकन किया जा रहा है।

प्रशिक्षण के दौरान पूछे जाने वाले सवाल
पुलिस कर्मियों से परीक्षा में आपदा से बचाव श्रद्धालुओं से सही तरीके से व्यवहार, कुंभ के धार्मिक और आध्यात्मिक पहलुओं से संबंधित सवाल पूछे जा रहे हैं। परीक्षा में 20 सवाल पूछे जाते हैं, जो बहुविकल्पीय होते हैं। इन सवालों के माध्यम से पुलिस कर्मियों की कुंभ मेला ड्यूटी के लिए तैयारियों का आकलन किया जाता है।



"परफेक्ट" ड्यूटी के लिए तैयारी
कुंभ मेला ड्यूटी में आए पुलिस कर्मियों को पूरी तरह तैयार करने के लिए उन्हें अनिवार्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें आपदा, सुरक्षा और व्यावहारिक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है। एसएसपी कुंभ मेला, राजेश कुमार द्विवेदी के अनुसार यह प्रशिक्षण पुलिस कर्मियों को विभिन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए सक्षम बनाएगा।

परीक्षा में फेल होने पर पुनः प्रशिक्षण
प्रशिक्षण के बाद होने वाली परीक्षा का समय एक घंटा निर्धारित है और इसमें 100 अंकों के 20 सवाल होते हैं। यदि कोई पुलिस कर्मी परीक्षा में फेल होता है, तो उन्हें फिर से तीन दिन का प्रशिक्षण दिया जाता है और पुनः परीक्षा लेने का प्रावधान है। कुशीनगर से आए इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया कि "प्रशिक्षण के बाद हमें महाकुंभ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिससे हम पूरी तरह तैयार हैं।" ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर संजय कुमार चौबे ने कहा, "यहां आने के बाद महाकुम्भ के बारे में नई जानकारियां मिली हैं, जो ड्यूटी में मददगार होंगी।" महिला कांस्टेबल स्वेतलाना मौर्य ने कहा, "सभी पुलिस कर्मियों को इस प्रकार ट्रेंड किया जा रहा है, जिससे वे असली परीक्षा में भी अच्छे अंक प्राप्त कर सकें।"

यह बोले पुलिस महानिदेशक
उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि महाकुंभ के दौरान पुलिस कर्मियों के लिए ड्यूटी चुनौतीपूर्ण होगी। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण और परीक्षा के माध्यम से हर तरह से तैयार किया जा रहा है, ताकि वे किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम हों। 

Also Read