महाकुम्भ 2025 : पीएम मोदी के आगमन से पहले पूरा होगा रोड्स का रिन्यूअल, पीडब्ल्यूडी ने बढ़ाई रफ्तार

पीएम मोदी के आगमन से पहले पूरा होगा रोड्स का रिन्यूअल, पीडब्ल्यूडी ने बढ़ाई रफ्तार
UPT | रोड्स का रिन्यूअल

Dec 01, 2024 16:14

13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज आगमन से पूर्व महाकुंभ 2025 की तैयारियों के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी ने अपनी गति बढ़ाते हुए पांटून पुलों के साथ-साथ सड़कों के रेनोवेशन के काम में भी तेजी दिखाई...

Dec 01, 2024 16:14

Prayagraj News : 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज आगमन से पूर्व महाकुंभ 2025 की तैयारियों के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी ने अपनी गति बढ़ाते हुए पांटून पुलों के साथ-साथ सड़कों के रेनोवेशन के काम में भी तेजी दिखाई है। अब तक पीडब्ल्यूडी ने 27 सड़कों का रिन्यूअल पूरा कर लिया है, जबकि बाकी सड़कों के रिन्यूअल का काम 10 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी तरह, 17 सड़कों के सौंदर्यीकरण का कार्य भी 5 दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि पीडब्ल्यूडी के पास कुल 89 परियोजनाएं हैं, जिनमें से करीब 60 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि शेष 10 दिसंबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ में 24 घंटे चलेंगी शटल बसें : यूपी रोडवेज ने निर्धारित किया रूट, पहली बार एयरपोर्ट से भी मिलेगी सीधी सेवा

चेकर्ड प्लेट्स की सप्लाई पूर्ण 
पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर एके द्विवेदी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी को कुल 92 सड़कों का रिन्यूअल करने का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें से अब तक 27 सड़कों का रिन्यूअल किया जा चुका है। शेष सड़कों का रिन्यूअल भी प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पूर्व 10 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्य निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार चल रहे हैं और सभी प्रकार के रॉ मैटेरियल की सप्लाई साइट्स पर पूरी हो चुकी है। मेला क्षेत्र में 488 किमी. चेकर्ड प्लेट्स बिछाने के लिए सप्लाई भी पूरी हो चुकी है। हालांकि, रेत की सप्लाई में कुछ समस्याएं आ रही हैं, लेकिन इसे भी समय पर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि कोई काम निर्धारित लक्ष्य से पीछे नहीं चल रहा है, और पूरी तैयारी है कि सभी कार्य लक्ष्य से पहले ही पूरा कर लिए जाएं।



10 दिसंबर से पहले अधिकांश कार्य पूर्ण
पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर एके द्विवेदी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी को 17 सड़कों के सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसका लक्ष्य 10 दिसंबर था। हालांकि, यह कार्य 5 दिसंबर तक ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा, एयरपोर्ट रोड, रसूलाबाद घाट रोड और फाफामऊ-सहसो रोड का काम भी समाप्ति की ओर है, जबकि 15 जंक्शंस भी पूरी तरह से तैयार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी के पास मेला क्षेत्र में 6 परियोजनाएं हैं, जो 10 दिसंबर तक पूरी हो जाएंगी। मेला क्षेत्र के बाहर 83 परियोजनाओं में अधिकांश पूरी हो चुकी हैं, और जल्द ही यह निर्णय लिया जाएगा कि इनमें से कितनी परियोजनाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पित कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें- महाकुम्भ 2025 : 20 स्पेशल ड्रोन कर रहे निगरानी, एक क्लिक पर मिलेगा मेले के 25 सेक्टरों का लाइव अपडेट

Also Read

बांस और लकड़ी से बन रहे साधु-संतों के शिविर

1 Dec 2024 04:29 PM

प्रयागराज महाकुंभ को इकोफ्रेंडली स्वरूप दे रहे हैं विभिन्न राज्यों के श्रमिक : बांस और लकड़ी से बन रहे साधु-संतों के शिविर

जनवरी 2025 में संगम के तट पर आयोजित होने जा रहे महाकुंभ के लिए तैयारी जोरों पर है। इस बार महाकुंभ को इकोफ्रेंडली स्वरूप देने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है... और पढ़ें