महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी, जानें किस की कहां लगी ड्यूटी

श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी, जानें किस की कहां लगी ड्यूटी
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 29, 2024 20:42

महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। प्रशासनिक अधिकारियों को विशेष क्षेत्रों में तैनात किया जा रहा है।। इन अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और आयोजन स्थल की व्यवस्था...

Nov 29, 2024 20:42

Prayagraj News : महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। प्रशासनिक अधिकारियों को विशेष क्षेत्रों में तैनात किया गया है। इन अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और आयोजन स्थल की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण जिम्मा सौंपा गया है। इसके अलावा मेला क्षेत्र के साथ-साथ प्रयागराज के प्रमुख स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी प्रयागराज ने महाकुंभ के आयोजन के तहत अधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों में जिम्मेदारी सौंप दी है। अधिकारियों का प्रमुख कार्य इन क्षेत्रों की देखरेख करना और मेला आयोजन के दौरान होने वाली गतिविधियों का प्रबंधन करना होगा।

अधिकारियों को सौंपे गए विशेष क्षेत्र
जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार महाकुंभ-2025 के सभी कार्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनय कुमार सिंह झूसी और उसके आसपास के क्षेत्रों का प्रबंधन करेंगे। इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (भूलेख) कुंवर पंकज नैनी क्षेत्र और अपर जिलाधिकारी (नजूल) प्रदीप कुमार फाफामऊ क्षेत्र का कार्य देखेंगे। अपर जिलाधिकारी (नगर) मदन कुमार को नगर क्षेत्र की समस्त व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूजा मिश्रा को आईसीसीसी (प्रयागराज मेला प्राधिकरण) में स्थित कंट्रोल रूम का प्रभारी नियुक्त किया गया है।



रेलवे स्टेशन और होल्डिंग एरिया में अधिकारियों की तैनाती
महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्व को सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए रेलवे स्टेशनों पर भी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन अधिकारियों को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को संभालने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का कार्य सौंपा गया है। प्रयागराज जंक्शन के लिए पीडीए वीसी अमित पाल शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जबकि सुदामा वर्मा को सूबेदारगंज और दीपेंद्र यादव को रामबाग रेलवे स्टेशन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अन्य रेलवे स्टेशनों जैसे प्रयाग, फाफामऊ, दारागंज, झूसी, नैनी आदि पर भी अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

सम्पूर्ण व्यवस्था की निगरानी
इसके साथ ही महाकुंभ-2025 के सफल आयोजन के लिए समस्त होल्डिंग एरिया की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी नोडल सहायक नोडल और सेक्टर अधिकारियों की टीमों की तैनाती की गई है। इन अधिकारियों के साथ मिलकर संबंधित अधिकारी महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को सही तरीके से लागू करेंगे, ताकि महाकुंभ एक यादगार और सुरक्षित अनुभव बने।

Also Read

हिंदू पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में कैविएट की दाखिल

29 Nov 2024 10:41 PM

प्रयागराज संभल की जामा मस्जिद विवाद में बड़ा अपडेट : हिंदू पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में कैविएट की दाखिल

संभल जिले की जामा मस्जिद में 19 नवंबर को हुए सर्वे आदेश को लेकर एक अहम कानूनी कार्रवाई सामने आई है। हिंदू पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल की है। और पढ़ें