एक महीने बाद दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक, धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन महाकुंभ 2025 की शुरुआत होने जा रही है...
महाकुंभ 2025 में नए प्रतिमान : सीएम याेगी आदित्यनाथ बोले- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से सफल हुआ था कुंभ 2019
Dec 13, 2024 18:51
Dec 13, 2024 18:51
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा को सराहा
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कुंभ 2019 के सफल आयोजन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से कुंभ-2019 का आयोजन ऐतिहासिक रूप से सफल हुआ। उन्होंने बताया कि इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में महाकुम्भ-2025 के आयोजन के लिए कई नई पहल की जा रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के विजन की सराहना करते हुए उनके नेतृत्व में कुंभ आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने के प्रयासों का भी उल्लेख किया।
2019 कुंभ से मिली सीख
सीएम योगी ने कहा कि 2019 में आयोजित कुंभ के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से श्रद्धालुओं को अक्षय वट और अन्य पवित्र स्थलों के दर्शन हुए थे, जो पहले कभी नहीं हो पाए थे। इस बार भी अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर के कॉरिडोर का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा सरस्वती कूप और महर्षि भारद्वाज आश्रम के कॉरिडोर का लोकार्पण भी इस आयोजन में होगा।
महाकुंभनगर का सपना हो रहा साकार
सीएम योगी ने महाकुंभनगर के निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि प्रयागराज और उसके आसपास के क्षेत्र को अब दुनिया का सबसे बड़ा अस्थायी शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। महाकुम्भनगर का यह सपना अब साकार हो रहा है, और इस विशाल परियोजना के अंतर्गत हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं का शुभारंभ हो रहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया, जो इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए मार्गदर्शन दे रहे हैं।
इस अवसर पर कई मंत्री और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे
महाकुंभ की सफलता को लेकर सीएम योगी ने प्रयागराज व उत्तर प्रदेश के लोगों से अपील की कि वे इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से जुट जाएं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए सभी स्वयंसेवकों और जनता का समर्थन जरूरी है, ताकि यह आयोजन पूरी दुनिया में एक मिसाल बन सके। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, खादी व ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान, ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, मत्स्यपालन मंत्री संजय निषाद, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह, विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
Also Read
13 Dec 2024 08:55 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रयागराज महाकुंभ 2025 को भारतीय संस्कृति और एकता का वैश्विक प्रतीक बनाने के लिए तत्पर है... और पढ़ें