इस बार प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में श्रद्धालु देशभर के व्यंजनों का आनंद ले सकेगें। महाकुंभ के आगमन से पहले प्रयागराज में एक और आकर्षक योजना तैयार की जा रही है...
महाकुंभ में होगा स्वाद का संगम : प्रयागराज में बनेगा फूड कोर्ट, देशभर के व्यंजनों का ले सकेंगे आनंद
Dec 13, 2024 14:35
Dec 13, 2024 14:35
श्रद्धालुओं के लिए तैयारी
सीएमपी डिग्री कॉलेज के सामने सिविल लाइंस में 25,000 वर्ग फीट क्षेत्र में एक भव्य फूड कोर्ट स्थापित किया जाएगा जहां देशभर के शाकाहारी व्यंजन उपलब्ध होंगे। यह योजना महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए विशेष रूप से तैयार की जा रही है। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को एक अद्वितीय अनुभव देने के लिए सरकार ने कई योजनाओं को मूर्त रूप दिया है। प्रयागराज में इस फूड कोर्ट के निर्माण के साथ-साथ महाकुंभ की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। इस आयोजन को भव्य और दिव्य रूप से संपन्न कराने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।
यह होगा फूड कोर्ट में खास
यह फूड कोर्ट महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण बनेगा। इसमें विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों के प्रसिद्ध शाकाहारी व्यंजन उपलब्ध होंगे। प्रयागराज के सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित इस फूड कोर्ट के निर्माण से पर्यटकों को उनके पसंदीदा स्वाद का अनुभव मिलेगा। इसके अलावा, परेड ग्राउंड में भी एक फूड कोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। इन दोनों फूड कोर्ट्स में पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड के तहत उच्च गुणवत्ता वाले व्यंजन उपलब्ध कराए जाएंगे।
महाकुंभ के लिए व्यापक तैयारियां
महाकुंभ 2025 के आयोजन के लिए सरकार ने बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं। टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है, और पर्यटकों के स्नान, ध्यान, ठहरने तथा भ्रमण के लिए सारी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। महाकुंभ क्षेत्र के अलावा, प्रयागराज, अयोध्या, काशी और विंध्याचल जैसे प्रमुख स्थलों पर भ्रमण के लिए विशेष पैकेज तैयार किए गए हैं। मंत्री ने यह भी बताया कि इस आयोजन के दौरान दुनिया भर से पर्यटक आएंगे, और उन्हें उनके पसंदीदा व्यंजन मिल सके। इसके लिए सरकार विशेष प्रयास कर रही है। यह फूड कोर्ट महाकुंभ के अनुभव को और भी यादगार बनाएगा।
Also Read
13 Dec 2024 03:34 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को त्रिवेणी संगम पर पूजा अर्चना करते हुए महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन की कामना की... और पढ़ें