प्रयागराज के फूलपुर में मतगणना के दौरान बीएसपी एजेंट दिनेश सिंह सिंह और बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के एजेंट बीच हुए विवाद ने स्थिति को तनावपूर्ण बना दिया। इस दौरान पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा और लाठियां चलानी पड़ीं...
फूलपुर में बीएसपी और भाजपा के एजेंट में भिड़ंत : पुलिस ने किया लाठीचार्ज, थोड़ी देर के लिए रोकी काउंटिंग
Nov 23, 2024 13:49
Nov 23, 2024 13:49
मौके से फरार बसपा एजेंट
बीएसपी एजेंट दिनेश सिंह सिंह और बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के एजेंट बीच हुए विवाद ने स्थिति को तनावपूर्ण बना दिया। बताया जा रहा है कि हूटिंग के मुद्दे पर दिनेश सिंह ने भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के एजेंट के साथ मारपीट की, जिसकी वजह मतगणना केंद्र के अंदर हंगामा मच गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। हंगामे के बाद बीएसपी एजेंट दिनेश सिंह मौके से फरार हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड, एडिशनल पुलिस कमिश्नर एन कोलांची और डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।
थोड़ी देर के लिए रोकी काउंटिंगप्रयागराज : फूलपुर में मतगणना के दौरान बवाल देखने को मिला। BSP और BJP के एजेंटों में बढ़ते विवाद को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा। जिसके बाद मतगणना शुरू कराई गई। @prayagraj_pol #Phoolpur #UPByelection2024 #ElectionResults pic.twitter.com/k5NWy4k6no
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) November 23, 2024
हंगामे के कारण 10 मिनट के लिए मतगणना रोकनी पड़ी, लेकिन बाद में इसे फिर से शुरू कर दिया गया। अब तक 20 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी थी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि इस घटना पर निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर फरार एजेंट की तलाश जारी है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने मौके पर पहुंच मतगणना अब सुचारू रूप से प्रारंभ करा दी है।
बसपा प्रत्याशी ने प्रशासन पर लगाया आरोप
इस मामले में बसपा प्रत्याशी जितेंद्र सिंह का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल शुरू से उनको धमकी देते आ रहें है। मेरे सभी पोलिंग एजेंटों को भगा दिया गया है। मेरा एक भी एजेंट मौके पर मौजूद नहीं है। अगर दिनेश सिंह ने कुछ किया था मुझे जानकारी देनी चाहिए। मेरे साथ पुलिस प्रशासन का रवैया ठीक सुबह से नहीं है। मुझे अंदर आने नहीं दिया जा रहा था। पुलिस वालों का कहना था कि अगर आप एक बार अंदर से बाहर आ गए तो दोबारा अंदर नहीं जा सकते है।
Also Read
23 Nov 2024 02:02 PM
फूलपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम आज घोषित किए गए। जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी दीपक पटेल ने 10 हजार से ज्यादा वोटों के साथ जीत हासिल की है... और पढ़ें