फूलपुर में बीएसपी और भाजपा के एजेंट में भिड़ंत : पुलिस ने किया लाठीचार्ज, थोड़ी देर के लिए रोकी काउंटिंग

पुलिस ने किया लाठीचार्ज, थोड़ी देर के लिए रोकी काउंटिंग
UPT | फूलपुर में बसपा और भाजपा में भिड़ंत

Nov 23, 2024 13:49

प्रयागराज के फूलपुर में मतगणना के दौरान बीएसपी एजेंट दिनेश सिंह सिंह और बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के एजेंट बीच हुए विवाद ने स्थिति को तनावपूर्ण बना दिया। इस दौरान पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा और लाठियां चलानी पड़ीं...

Nov 23, 2024 13:49

Prayagraj News : प्रयागराज के फूलपुर उप चुनाव मतगणना के दौरान बड़ी घटना सामने आई है। मुंडेरा मंडी में भाजपा, बसपा के और कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। स्थिति मारपीट पर उतर गई। बताया जा रहा है कि मारपीट में भाजपा और बसपा के अलावा सपा के एजेंट शामिल भी रहे। विवाद हुटिंग को लेकर हुआ था। सपा कार्यकर्ताओं की भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल से भी नोक झोंक हुई। एक दूसरे पर कुर्सी फेंकी गई। मतगणना स्थल पर जबरदस्त हंगामा के चलते आधे घंटे मत करना रुकी रही।

मौके से फरार बसपा एजेंट
बीएसपी एजेंट दिनेश सिंह सिंह और बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के एजेंट बीच हुए विवाद ने स्थिति को तनावपूर्ण बना दिया। बताया जा रहा है कि हूटिंग के मुद्दे पर दिनेश सिंह ने भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के एजेंट के साथ मारपीट की, जिसकी वजह मतगणना केंद्र के अंदर हंगामा मच गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। हंगामे के बाद बीएसपी एजेंट दिनेश सिंह मौके से फरार हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड, एडिशनल पुलिस कमिश्नर एन कोलांची और डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।
  थोड़ी देर के लिए रोकी काउंटिंग
हंगामे के कारण 10 मिनट के लिए मतगणना रोकनी पड़ी, लेकिन बाद में इसे फिर से शुरू कर दिया गया। अब तक 20 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी थी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि इस घटना पर निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर फरार एजेंट की तलाश जारी है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने मौके पर पहुंच मतगणना अब सुचारू रूप से प्रारंभ करा दी है।



बसपा प्रत्याशी ने प्रशासन पर लगाया आरोप
इस मामले में बसपा प्रत्याशी जितेंद्र सिंह का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल शुरू से उनको धमकी देते आ रहें है। मेरे सभी पोलिंग एजेंटों को भगा दिया गया है। मेरा एक भी एजेंट मौके पर मौजूद नहीं है। अगर दिनेश सिंह ने कुछ किया था मुझे जानकारी देनी चाहिए। मेरे साथ पुलिस प्रशासन का रवैया ठीक सुबह से नहीं है। मुझे अंदर आने नहीं दिया जा रहा था। पुलिस वालों का कहना था कि अगर आप एक बार अंदर से बाहर आ गए तो दोबारा अंदर नहीं जा सकते है।

Also Read

जानें कौन हैं दीपक पटेल, डिप्टी सीएम के माने जाते हैं करीबी

23 Nov 2024 02:02 PM

प्रयागराज फूलपुर में सपा को दी करारी शिकस्त : जानें कौन हैं दीपक पटेल, डिप्टी सीएम के माने जाते हैं करीबी

फूलपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम आज घोषित किए गए। जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी दीपक पटेल ने 10 हजार से ज्यादा वोटों के साथ जीत हासिल की है... और पढ़ें