प्रयागराज में साधु-संतों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के बयान का समर्थन किया है। जिसमें मोहन भागवत ने हिंदुओं की घटती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त की। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि मोहन भागवत की बात पूरी तरह उचित है।
Prayagraj News : साधु-संतों ने किया मोहन भागवत के बयान का समर्थन, कहा- सनातन धर्म की रक्षा के लिए बढ़ाएं हिंदू जनसंख्या
Dec 03, 2024 16:29
Dec 03, 2024 16:29
अध्यक्ष रविंद्र पूरी ने बयान का किया समर्थन
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अपने बयान में हिंदुओं की घटती जनसंख्या पर चिंता जताई है। उन्होंने हर परिवार से एक व्यक्ति संत बनने की अपील की है। उन्होंने गैर हिंदू बढ़ रहे हैं आने वाले समय में भारत भी बहुत जल्दी पाकिस्तान बन जाएगा बांग्लादेश बन जाएगा दिखाई दे रहे हैं। इसीलिए हर हिंदू को तीन-चार बच्चे पैदा करना अति आवश्यक है मैं यह कहना चाहूंगा। इस बात को दोहराते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पूरी ने कहा कि हर घर से एक संत भी होना चाहिए, हम संतों की संख्या भी बहुत घट रही है। जब बच्चे ज्यादा होंगे तभी जाकर के सनातन की रक्षा होगी। यही में कहना चाहूंगा कि बच्चे ज्यादा होंगे तो बच्चे साधु भी बनेंगे, संत भी बनेंगे तो हमारे लिए बहुत अच्छा रहेगा
सनातन बोर्ड पर संतों का दृष्टिकोण
इसके साथ ही, सनातन बोर्ड के गठन को लेकर भी संतों में विचार-विमर्श जारी है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बोर्ड का गठन जल्दबाजी में नहीं होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसे बनाने से पहले सभी मठों और मंदिरों के प्रमुखों से विचार-विमर्श करना आवश्यक है। महंत रवींद्र पुरी ने कहा, "सनातन बोर्ड का उद्देश्य केवल दिखावा नहीं है। इसे एक ठोस प्रारूप और नियमावली के साथ स्थापित करना होगा। इसमें वही लोग होंगे जो निस्वार्थ भाव से धर्म और समाज की सेवा करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि 26 तारीख को प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र में साधु-संतों की धर्म संसद आयोजित की जाएगी, जिसमें सनातन बोर्ड पर विस्तृत चर्चा होगी।
Also Read
5 Dec 2024 01:22 AM
फतेहपुर जिले में एक सरकारी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता ने अपनी पत्नी के आपराधिक रिश्तों और खौफ से परेशान होकर अफसरों से खुद को बचाने की गुहार लगाई है। और पढ़ें