राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में त्रिवेणी संगम में स्नान किया और पूजा अर्चना की। इससे पहले, शनिवार रात वे महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 7 में स्थित राजस्थान पवेलियन पहुंचे थे...
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा पहुंचे महाकुंभ : संगम में लगाई पावन डुबकी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी बधाई
Jan 19, 2025 15:37
Jan 19, 2025 15:37
प्रयागराज में आस्था, श्रद्धा और एकता के महासमागम 'महाकुम्भ-2025' में पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की पावन डुबकी लगाने का अनुपम सौभाग्य प्राप्त हुआ।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 19, 2025
तत्पश्चात, लेटे हुए हनुमान जी महाराज के दिव्य दर्शन एवं पूर्ण विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि,… pic.twitter.com/eXLfwNTGUe
एक्स पर शेयर की तस्वीर
सीएम भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ के इस पवित्र अवसर पर अपने विचार 'एक्स' पर भी साझा किए। उन्होंने लिखा, "प्रयागराज में आस्था, श्रद्धा और एकता के महासमागम 'महाकुंभ-2025' में पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की पावन डुबकी लगाने का अनुपम सौभाग्य प्राप्त हुआ। तत्पश्चात, लेटे हुए हनुमान जी महाराज के दिव्य दर्शन एवं पूर्ण विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, मंगलमय एवं आरोग्यमय जीवन हेतु प्रार्थना की।"
मंत्री नंदी ने किया स्वागत
इसके पहले, मुख्यमंत्री शर्मा का शनिवार रात प्रयागराज एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद, उन्होंने महाकुंभ में बनाए गए राजस्थान मंडप का अवलोकन किया और वहां पर उपस्थित राजस्थान के विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की।
कई प्रमुख नेता पहुंचे महाकुंभ
महाकुंभ में और भी कई प्रमुख नेता पहुंचे हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी संगम में स्नान किया और पूजा अर्चना की। इसके अलावा, बीजेपी नेता और लोकसभा सांसद रवि किशन भी महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। किसान नेता राकेश टिकैत भी महाकुंभ के दर्शन के लिए पहुंचे और संगम में स्नान किया। अब तक महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु आ चुके हैं, जिनमें साधू-संतों की बड़ी संख्या है, विशेष रूप से नागा साधू आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
श्रद्धालुओं का लगा तांता
महाकुंभ में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। देश-विदेश से श्रद्धालु आस्था के इस केंद्र में स्नान और पूजा करने के लिए पहुंच रहे हैं। विदेशी सैलानी इसे एक अद्भुत अनुभव मान रहे हैं, क्योंकि वे पहले कभी इतना बड़ा धार्मिक जमावड़ा नहीं देख पाए थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के अलावा गैर-बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया है और उनकी भी महाकुंभ में आने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- मन की बात में पीएम मोदी ने किया महाकुंभ का जिक्र : सीएम योगी बोले - प्रधानमंत्री ने युवाओं को संस्कृति से जोड़ने की प्रेरणा दी
Also Read
19 Jan 2025 09:27 PM
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूज्य शंकराचार्यों और संतगणों कि कृपा से महाकुम्भ सुचारू पूर्वक चल रहा है। उन्होंने शंकराचार्यों के आगमन को आयोजन के लिए मंगलमय बताया। और पढ़ें