महाकुंभ 2025 : संतों ने जमीन विवाद में मेला प्राधिकरण का किया घेराव, आवंटन में अनियमितता का आरोप

संतों ने जमीन विवाद में मेला प्राधिकरण का किया घेराव, आवंटन में अनियमितता का आरोप
UPT | मेला प्राधिकरण के बाहर प्रदर्शन करते संत

Nov 29, 2024 16:58

महाकुंभ 2025 की तैयारियों के बीच प्रयागराज में खाक चौक व्यवस्था समिति से जुड़े साधु-संतों की नाराज़गी सामने आई है। साधु-संतों ने मेला प्राधिकरण के बाहर घेराव शुरू कर दिया है।

Nov 29, 2024 16:58

Short Highlights
  • संतों का आरोप है कि मेला क्षेत्र में उनको दी जाने वाली जमीन दूसरे लोगों को दी जा रही है
  • खाक चौक व्यवस्था समिति के महामंत्री संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा ने दी चेतावनी 
  • उनकी मांग नहीं मानी जाएगी तो वो लोग कुंभ मेला क्षेत्र छोड़कर चले जाएंगे
Prayagraj News : महाकुंभ 2025 की तैयारियों के बीच प्रयागराज में खाक चौक व्यवस्था समिति से जुड़े साधु-संतों की नाराज़गी सामने आई है। साधु-संतों ने मेला प्राधिकरण द्वारा जमीन आवंटन में अनियमितता का आरोप लगाते हुए मेला कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। खाक चौक व्यवस्था समिति के महामंत्री संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के नेतृत्व में यह आंदोलन हो रहा है। संतों ने यह भी कहा है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।

खाक चौक के साधु-संतों की मुख्य शिकायतें
मेला प्रशासन द्वारा जमीन आवंटन में बदलाव को लेकर संतों का आरोप है कि उन्हें महाकुंभ मेले में परंपरागत रूप से दी जाने वाली जमीन इस बार किसी और को आवंटित की जा रही है। 2019 के महाकुंभ के दौरान किए गए फैसले के बावजूद 2025 के आयोजन में उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है। संतो का आरोप है। की परंपरा का उल्लंघन है। खाक चौक व्यवस्था समिति का कहना है कि उनके 350 मुकामधारी और 10,000 से अधिक संतों के लिए 185 बीघा जमीन आवंटित की जाती है। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, लेकिन इस बार प्रशासन ने इसे दरकिनार कर दिया है।

संतों ने बताया प्रशासन का तानाशाही नीति
संतों ने मेला प्राधिकरण का घेराव करते हुए इसको अधिकारियों की नीतियों को "तानाशाहीपूर्ण" बताया है और कहा है कि उनकी बातों को मेला प्रशासन में गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। इस मामले में अगर उनकी बाते नहीं मानी गई तो संतों को अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा। इस पर भी बात नहीं पूरी हुई तो खाक चौक के संतों ने मेला का बहिष्कार भी करने की चेतावनी दे दी है। प्रदर्शन के दौरान संतों से मेला अधिकारी विजय किरण आनंद से हुई बातचीत विफल हो चुकी है। 

मेला प्रशासन और संतों में संघर्ष की स्थिति 
प्रशासन ने अभी तक इस मसले पर कोई ठोस बयान नहीं दिया है। हालांकि, मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने साधु-संतों से बातचीत की है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया है। साधु-संतों की नाराजगी से महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर असर पड़ सकता है। खाक चौक व्यवस्था समिति का महाकुंभ में ऐतिहासिक महत्व है और उनका बहिष्कार महाकुंभ के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को प्रभावित कर सकता है। यह विवाद महाकुंभ की तैयारियों में एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। साधु-संतों की परंपराओं और प्रशासन की आधुनिक व्यवस्थाओं के बीच संतुलन बनाना जरूरी है। उम्मीद है कि दोनों पक्ष वार्ता के जरिए समाधान तक पहुंचेंगे।

Also Read

हाईकोर्ट ने जान्हवी को दिया खाली पद पर नियुक्ति का अधिकार, PCSJ भर्ती में आयोग की मानी गलती

10 Dec 2024 11:10 AM

प्रयागराज दो अंकों के अंतर ने बदली किस्मत : हाईकोर्ट ने जान्हवी को दिया खाली पद पर नियुक्ति का अधिकार, PCSJ भर्ती में आयोग की मानी गलती

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीसीएसजे 2018 की भर्ती में लोक सेवा आयोग की गलती के कारण चयन से वंचित अनुसूचित जाति की लड़की जान्हवी को 2018 बैच में प्राप्त अंक के आधार पर सेवा वरिष्ठता के साथ खाली एक पद पर नियुक्ति देने का निर्देश दिया ... और पढ़ें