महाकुंभ पहुंचे स्वामी यति नरसिंहानंद : जस्टिस शेखर यादव से की मुलाकात, मोहन भागवत के बयान पर जताई असहमति

जस्टिस शेखर यादव से की मुलाकात, मोहन भागवत के बयान पर जताई असहमति
UPT | यति नरसिंहानंद

Dec 21, 2024 17:14

स्वामी यति नरसिंहानंद जो अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते है, वो भी प्रयागराज महाकुंभ में पहुंच गए हैं। उन्होंने महाकुंभ में लगने जा रहे अपने शिविर का भूमि पूजन किया। इससे पहले, स्वामी नरसिंहानंद ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव के घर जाकर उनसे मुलाकात की।

Dec 21, 2024 17:14

Short Highlights
  • जस्टिस शेखर कुमार यादव के घर जाकर की मुलाकात
  • जस्टिस शेखर यादव के बयान का समर्थन
  • संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर जताई असहमति
Prayagraj News : जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद जो अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते है, वो भी प्रयागराज महाकुंभ में पहुंच गए हैं। उन्होंने महाकुंभ में लगने जा रहे अपने शिविर का भूमि पूजन किया। इससे पहले, स्वामी नरसिंहानंद ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में शामिल होने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव के घर जाकर उनसे मुलाकात की, जिन्होंने आपत्तिजनक बयानबाजी के लिए विवादों में आकर सुर्खियां बटोरी थीं।

जस्टिस शेखर यादव के बयान का समर्थन
स्वामी यति नरसिंहानंद ने प्रयागराज महाकुंभ में अपने शिविर का भूमि पूजन किया और मीडिया से बातचीत करते हुए जस्टिस शेखर कुमार यादव के विवादित बयान का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने जस्टिस यादव को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उन्होंने निष्पक्ष और बेबाक न्यायाधीश की मिसाल पेश की है और उन्हें अपनी यह बेबाकी आगे भी जारी रखनी चाहिए। स्वामी नरसिंहानंद ने कहा कि जस्टिस यादव ने कुछ भी गलत नहीं कहा और एक न्यायाधीश को हमेशा निष्पक्ष, निर्भीक और सच बोलने का साहस होना चाहिए। हालांकि, उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर अपनी असहमति भी व्यक्त की।


मोहन भागवत के बयान पर असहमति
यति नरसिंहानंद ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान पर असहमति जताई, जिसमें उन्होंने मस्जिदों के नीचे मंदिर खोजने को गलत बताया था। स्वामी नरसिंहानंद ने कहा कि इतिहास गवाह है कि मुस्लिम आक्रांताओं ने कई मंदिरों को तोड़कर वहां मस्जिदों का निर्माण किया था। उनका कहना है कि यह देश के मुसलमानों की जिम्मेदारी है कि वे ऐसी जगहों को खुद छोड़ दें, क्योंकि वहां उनकी नमाज या इबादत स्वीकार नहीं होती। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी जगहों पर मंदिर खोजना कतई गलत नहीं है।

महाकुंभ में कई दिनों तक रहेंगे यति नरसिंहानंद
उन्होंने कहा कि वह यहां महाकुंभ में कई दिनों तक रहेंगे और धर्म तथा आध्यात्म का संदेश देंगे। वह सनातन धर्मियों को एकजुट रहने की नसीहत देंगे, लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई सनातन धर्म पर हमला करता है, उसका अपमान करता है या उसे कमजोर करने का प्रयास करता है, तो वह इसके खिलाफ खुलकर और जोरदार आवाज उठाने से पीछे नहीं हटेंगे।

Also Read

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की भागीदारी के लिए डीजीपी ने दिए निर्देश  

21 Dec 2024 06:34 PM

प्रयागराज महाकुंभ समेत पूरे प्रदेश में तैनात होंगे 'डिजिटल वॉरियर्स' : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की भागीदारी के लिए डीजीपी ने दिए निर्देश  

महाकुंभ 2025 में फेक न्यूज के खिलाफ अभियान चलाने, साइबर अपराध के प्रति जागरूकता एवं पुलिस के सराहनीय कार्यों को सोशल मीडिया के विभिन प्लेटफार्म... और पढ़ें