फूलपुर मे उतरांव थाना क्षेत्र के खोदायपुर गांव के समीप सुबह 20 स्कूली बच्चों से भरी बस की स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित हो गई। चालक बस को नियंत्रित करता,इससे पहले बस गड्ढे में चली गई।
Prayagraj News : स्कूल बस की स्टेयरिंग फेल, 12 बच्चों को चोटें आईं, बाल-बाल बची 20 की जान
May 10, 2024 12:12
May 10, 2024 12:12
- स्कूली बच्चों से भरी बस की स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गई।
- विद्यालय प्रबंधक ने दूसरी बस भेजकर बच्चों को स्कूल बुलाया।
20 बच्चों को लेकर जा रही थी बस
बताते चलें कि सुबह बाबूगंज, आटा, चिरौड़ा गांव से 20 बच्चों को लेकर एक निजी स्कूल की बस पटेल नगर के लिए रवाना हुई। खोदायपुर गांव के समीप अचानक स्टेयरिंग फेल हो गई। इससे बस अनियंत्रित हो गई। बच्चे चिल्लाने लगे। इसी बीच अचानक बस बंद हो गई, लेकिन तब तक गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में जा चुकी थी। चालक ने जैसे-तैसे वाहन को रोका। ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया।
Also Read
12 Dec 2024 08:09 PM
सरकार महाकुंभ-2025 में 'हर घर जल गांव' बसाने की योजना बना रही है। यह गांव 40 हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र में बसाया जाएगा और इसमें जल जीवन मिशन के तहत बुंदेलखंड में हर घर तक नल से जल पहुंचाने की सफलता की कहानी दिखाई जाएगी। और पढ़ें