प्रयागराज में डीएलएड और टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार युवकों ने मुर्गा बनकर अनोखे तरह से विरोध प्रदर्शन किया है। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बेरोजगार युवाओं ने मुर्गा बनकर इस बात की गलती मानी कि उन्होंने...
Prayagraj News : डीएलएड और टीईटी उत्तीर्ण युवकों का अनोखा प्रदर्शन, मुर्गा बनकर मानी ये गलती...
Sep 10, 2024 11:24
Sep 10, 2024 11:24
- बेसिक स्कूलों में 97,000 से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए धरना दे रहे हैं।
- बेरोजगार युवाओं ने गलती मानी कि डीएलएड और टीईटी कर बहुत गलत किया है।
सपा मुखिया ने योगी सरकार पर निशाना साधा
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस वीडियो को देखने के बाद एक्स पर किए पोस्ट में लिखा है कि बेरोज़गारी की निराशाभरी काली रात लाकर, चद्दर तानकर सोयी हुई भाजपा सरकार को जगाने के लिए डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने मुर्ग़ा बनकर अपनी ग़लती की क्षमा ही नहीं मांगी है, बल्कि कुंभकर्णी निद्रा में लीन भाजपा सरकार को जगाने के लिए सुबह लाने वाली बांग भी दी है। अब देखते हैं इन क्षमा मांगने वालों से माफ़ी कौन से भाजपाई महोदय मांगते हैं। अखिलेश यादव के इस पोस्ट को अब तक 65 हजार लोग देख चुके हैं, जबकि डेढ़ हजार की करीब लोग इसे रिपोस्ट कर चुके हैं।
रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए प्रदर्शन
प्रयागराज में बेसिक स्कूलों में 97000 अधिक रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर प्रशिक्षित बेरोजगार धरना दे रहे थे। अपने इस आंदोलन के दौरान डीएलएड प्रशिक्षितों ने विरोध का अनूठा अंदाज अपनाया। जिसमें बेरोजगार युवाओं ने मुर्गा बनकर इस बात की गलती मानी कि उन्होंने डीएलएड और टीईटी कर बहुत गलत किया है। बेरोजगार नौजवानों की विरोध का यह अनूठा अंदाज सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है। बेरोजगार नौजवानों का कहना है कि 2018 के बाद से यूपी में कोई शिक्षक भर्ती नहीं आई है। बेरोजगार नौजवानों के मुर्गा बनाकर प्रदर्शन का यह वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है।
Also Read
15 Jan 2025 10:34 AM
प्रयागराज क्षेत्र के पास पहुंचने पर, गूगल मैप की त्रुटि के कारण वे अपने मूल मार्ग से भटककर कौशाम्बी जिले के सरायअकिल क्षेत्र में पहुंच गए। घने कोहरे के कारण कुछ दिखाई नहीं दिया... और पढ़ें