Prayagraj News : यूपी बोर्ड विद्यार्थियों को देगा नाम संशोधन का मौका, जानें कैसे पूरी होगी प्रक्रिया...

यूपी बोर्ड विद्यार्थियों को देगा नाम संशोधन का मौका, जानें कैसे पूरी होगी प्रक्रिया...
UPT | यूपी बोर्ड प्रयागराज।

Oct 15, 2024 16:44

यूपी बोर्ड की तरफ से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को अपने नाम संशोधन का मौका दिया जाएगा। यह संशोधन डीआईओएस के स्तर से किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा का फार्म भरते समय अक्सर नाम के अक्षर लिखने में...

Oct 15, 2024 16:44

Short Highlights
  • स्कूल के बच्चों को पहले प्रधानाचार्य को देनी होगी नाम सुधारने की सूचना।
  • प्रधानाचार्य की संस्तुति और प्रमाण के आधार पर डीआईओएस करेंगे संशोधन।
Prayagraj News : यूपी बोर्ड की तरफ से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को अपने नाम संशोधन का मौका दिया जाएगा। यह संशोधन डीआईओएस के स्तर से किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा का फार्म भरते समय अक्सर नाम के अक्षर लिखने में कुछ न कुछ त्रुटि रह जाती है। इसलिए बोर्ड की तरफ से छात्र छात्राओं को अपनी त्रुटि सुधारने का मौका दिया जाएगा।

बच्चों को नहीं लगाने होंगे चक्कर
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके विद्यार्थियों के नाम, पिता या माता के नाम में कोई त्रुटि रह गई है तो उसे संशोधित करने का मौका बोर्ड की तरफ से दिया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया डीआईओएस के स्तर पर होगी। बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम निकलने के बाद उसे संशोधित करवाने के लिए विद्यार्थियों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसी समस्या न आए, इसलिए पिछले वर्ष फार्म भरवाने के बाद नामों की स्पेलिंग में सुधार करवाया गया था। जिसकी वजह से विद्यार्थियों को बोर्ड के चक्कर नहीं लगाने पड़े थे। पिछले वर्ष यह संशोधन प्रधानाचार्य के स्तर से हो गया था। इस बार इसमें मामूली बदलाव किया गया है।

कुल 54,22,920 अभ्यर्थियों ने भरे हैं फार्म
जिन बच्चों के नाम की स्पेलिंग में या कोई अन्य त्रुटि रह गई है, उन्हें इसकी जानकारी प्रधानाचार्य को देनी होगी। फिर प्रधानाचार्य ऐसे मामले डीआईओएस को प्रमाण सहित उपलब्ध कराएंगे तो वह संशोधन करेंगे। जल्द ही इस संशोधन की तिथि निर्धारित की जाएगी। बोर्ड परीक्षा के फार्म भरने की प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी हो गई थी। उसके बाद पांच अक्टूबर तक फीस जमा हुई थी। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि 10वीं के लिए 27,32,225 और 12वीं के लिए 26,90,695 विद्यार्थियों यानी कुल 54,22,920 फार्म भरे गए हैं। यह विद्यार्थी 2025 की परीक्षा में शामिल होंगे। इसके अलावा नौवीं में 27,85,889 और 11वीं 23,98,713 कुल 51,84,602 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

Also Read

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की भागीदारी के लिए डीजीपी ने दिए निर्देश  

21 Dec 2024 06:34 PM

प्रयागराज महाकुंभ समेत पूरे प्रदेश में तैनात होंगे 'डिजिटल वॉरियर्स' : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की भागीदारी के लिए डीजीपी ने दिए निर्देश  

महाकुंभ 2025 में फेक न्यूज के खिलाफ अभियान चलाने, साइबर अपराध के प्रति जागरूकता एवं पुलिस के सराहनीय कार्यों को सोशल मीडिया के विभिन प्लेटफार्म... और पढ़ें