प्रयागराज में UPPSC परीक्षार्थियों का प्रदर्शन : लाठीचार्ज के बीच एक ही दिन परीक्षा कराने की मांग, आयोग के सामने भारी पुलिस बल तैनात

लाठीचार्ज के बीच एक ही दिन परीक्षा कराने की मांग, आयोग के सामने भारी पुलिस बल तैनात
UPT | प्रयागराज में UPPSC परीक्षार्थियों का प्रदर्शन

Nov 12, 2024 00:23

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा पीसीएस प्री 2024 और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया लागू किए जाने के खिलाफ प्रतियोगी अभ्यार्थियों का विरोध तेजी...

Nov 12, 2024 00:23

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा पीसीएस प्री 2024 और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया लागू किए जाने के खिलाफ प्रतियोगी अभ्यार्थियों का विरोध तेजी से बढ़ता जा रहा है। हजारों की संख्या में छात्र लखनऊ स्थित लोक सेवा आयोग चौराहे पर इकट्ठा हुए और विरोध जताने के लिए नारेबाजी की। छात्रों ने हाथों में पोस्टर-बैनर उठाकर परीक्षा व्यवस्था के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया और नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को तत्काल समाप्त करने की मांग की। विरोध के दौरान गुस्साए छात्रों ने पुलिस की बैरिकेटिंग तोड़ दी। जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई।
  नॉर्मलाइजेशन का विरोध और छात्रों की मांग
प्रतियोगी छात्रों का आरोप है कि नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया से परीक्षाओं की निष्पक्षता और परिणामों की पारदर्शिता पर सवाल उठते हैं। छात्रों का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि यूपी लोक सेवा आयोग एक ही दिन में एक शिफ्ट में दोनों परीक्षाएं- पीसीएस प्री 2024 और आरओ/एआरओ प्रारंभिक 2023 की परीक्षा- आयोजित करेगा। लेकिन आयोग द्वारा नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया लागू किए जाने से छात्रों को परीक्षा में समान अवसर मिलने पर संदेह है। छात्रों ने दो दिन पहले ही गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि यह प्रदर्शन अनिश्चितकालीन होगा और तब तक जारी रहेगा जब तक आयोग उनकी मांगों को नहीं मानता। छात्रों का कहना है कि उन्हें सिर्फ एक शिफ्ट में परीक्षा की तारीखें चाहिए ताकि वे सभी समान परिस्थितियों में परीक्षा दे सकें।

प्रदर्शन और पुलिस प्रशासन की तैयारी
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यूपी लोक सेवा आयोग के दफ्तर के सामने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। आयोग के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई है और पुलिस फोर्स को चौकस किया गया है। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए वज्र वाहन, फायर ब्रिगेड और आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) को भी तैनात किया गया है। इस दौरान छात्र और पुलिस के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है और स्थिति नियंत्रण से बाहर होने की आशंका जताई जा रही है। एडीसीपी सिटी, अभिषेक भारती, मौके पर मौजूद थे और उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे धरना प्रदर्शन के लिए निर्धारित स्थान पर जाकर अपना विरोध जताएं और ज्ञापन सौंपें। हालांकि, छात्र प्रशासन की बातों को नजरअंदाज करते हुए लगातार प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं। 

विरोध प्रदर्शन के कारण यातायात प्रभावित
विरोध प्रदर्शन के कारण शहर में यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़कों पर जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विरोध प्रदर्शन का असर आगामी पीसीएस और आरओ/एआरओ परीक्षाओं पर भी पड़ सकता है। यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस प्री 2024 परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को प्रस्तावित है। जबकि आरओ/एआरओ प्रारंभिक 2023 परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को होनी है। छात्रों के विरोध और पुलिस के साथ उनकी झड़प को देखते हुए इन परीक्षाओं के आयोजन में कोई रुकावट आने की संभावना जताई जा रही है।

स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए प्रशासन अलर्ट
प्रशासन ने पूरी तैयारी की है और स्थिति को काबू में रखने के लिए एडीसीपी सिटी और अन्य अधिकारियों को मौके पर तैनात किया है। पुलिस और प्रशासन की पूरी कोशिश है कि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्वक तरीके से समाप्त हो और परीक्षा के आयोजन में किसी प्रकार की रुकावट न आए। उधर, छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलता तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। छात्र अब न सिर्फ नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को खत्म करने, बल्कि एक ही दिन में एक शिफ्ट में परीक्षाएं आयोजित करने की मांग कर रहे हैं।

Also Read

485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट से जगमगाएगा मेला क्षेत्र, स्थायी डेकोरेटिव लाइट्स से सजेगा संगम

22 Nov 2024 10:16 AM

प्रयागराज महाकुंभ 2025 : 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट से जगमगाएगा मेला क्षेत्र, स्थायी डेकोरेटिव लाइट्स से सजेगा संगम

महाकुंभ 2025 को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस बार आयोजन को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से मेला क्षेत्र को डेकोरेटिव लाइट्स... और पढ़ें