प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 दिसंबर को प्रस्तावित प्रयागराज दौरे की तैयारियां तेजी से चल रही हैं, क्योंकि महाकुंभ से पहले यह कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण है...
सीएम योगी एक बार फिर करेंगे प्रयागराज का दौरा : पीएम के कार्यक्रम को लेकर अलर्ट, विशेष कार्यक्रम की तैयारियों पर रखेंगे नजर
Nov 29, 2024 14:57
Nov 29, 2024 14:57
सीएम योगी की तैयारियों पर नजर
सीएम योगी आदित्यनाथ की नजर एयरपोर्ट से लेकर विभिन्न कार्यक्रम स्थलों तक की तैयारियों पर है। वह हर दिन अधिकारियों से जानकारी लेकर काम की प्रगति पर नजर रख रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी विशेष वायुयान से प्रयागराज के बम्हरौली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां से वह सेना के हेलीकाप्टर के जरिए श्रृंगवेरपुर जाएंगे। इसके बाद वह अरैल स्थित डीपीएस स्कूल के पास बने हेलीपैड पर उतरेंगे और फिर वीवीआईपी घाट तक कार से जाएंगे। वहां से निषादराज क्रूज द्वारा संगम तक पहुंचकर प्रधानमंत्री गंगा पूजन करेंगे और महाकुंभ की सफलता के लिए विधिपूर्वक पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे।
महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त बनाने की करेंगे अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संगम पर होने वाली जनसभा में एक विशेष संदेश देने वाले हैं। वह इस कार्यक्रम के माध्यम से महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील करेंगे। इस जनसभा में करीब 20 हजार लोग शामिल होंगे, जिनमें स्वच्छता कर्मी, गंगा सेवा दूत, नाविक और स्थानीय स्कूलों के विद्यार्थी भी शामिल होंगे। मेले के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा की तैयारियां पूरी हो रही हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस बारे में जानकारी लेने के लिए 7 दिसंबर को फिर से प्रयागराज आएंगे।
सीएम अधिकारियों से लेंगे जानकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर को अपनी समीक्षा यात्रा के दौरान सभी विभागों के कार्यों की प्रगति पर नजर डालेंगे। वह अधिकारियों से इस बारे में जानकारी लेंगे कि सभी काम समय पर और गुणवत्तापूर्वक हो रहे हैं या नहीं। जो अफसर लापरवाही करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है। पीएम मोदी 13 दिसंबर को गंगा पूजन के साथ महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत करेंगे और इस दौरान करीब 6500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी संगम नोज के सर्कुलेटिंग एरिया में जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी ने पहले ही अनुमोदन दे दिया है।
जनसभा के कार्यक्रम का खाका तैयार
प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज में अपने कार्यक्रम के दौरान शृंग्वेरपुर भी जा सकते हैं। हालांकि, अब तक प्रधानमंत्री कार्यालय से इस यात्रा के लिए कोई आधिकारिक अनुमोदन नहीं मिला है। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि शृंग्वेरपुर जाने और जनसभा के कार्यक्रम का खाका तैयार किया जा रहा है। जैसे ही केंद्र से अनुमोदन मिलेगा, इसके बाद कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद : 9 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई, हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
Also Read
10 Dec 2024 11:10 AM
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीसीएसजे 2018 की भर्ती में लोक सेवा आयोग की गलती के कारण चयन से वंचित अनुसूचित जाति की लड़की जान्हवी को 2018 बैच में प्राप्त अंक के आधार पर सेवा वरिष्ठता के साथ खाली एक पद पर नियुक्ति देने का निर्देश दिया ... और पढ़ें