सहारनपुर में अवैध खनन के आरोपियों पर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने ग्लोकल यूनिवर्सिटी की संपत्ति जब्त कर ली है। इसकी कीमत कीमत 4 हजार करोड़ से ज्यादा है।
ग्लोकल यूनिवर्सिटी की संपत्ति जब्त : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की कार्रवाई, कीमत 4000 करोड़ से ज्यादा
Jun 14, 2024 19:11
Jun 14, 2024 19:11
- ग्लोकल यूनिवर्सिटी की संपत्ति जब्त
- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की कार्रवाई
- कीमत 4000 करोड़ से ज्यादा
कौन है हाजी इकबाल?
हाजी इकबाल सहारनपुर के मिर्जापुर पोल गांव का रहने वाला खनन माफिया है। वह बसपा सरकार में एमएलसी भी रहा है। उसके खिलाफ मिर्जापुर और बेहट थाने में ही 32 से अधिक मुकदमे पंजीकृत है। इसके अलावा उस पर फारेस्ट एक्ट में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। बतातें हैं कि हाजी लकड़ियों की तस्करी किया कता था। बाद में वह खनन के काम में आ गया। उस पर जमीन कब्जाने, धोखाधड़ी करने, दुष्कर्म करने, जानलेवा हमला करने आदि संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
पहले भी जब्त हो चुकी है संपत्ति
हाजी इकबाल की संपत्ति सरकार ने पहले भी जब्त की थी। तब गैंगस्टर के मुकदमे में उसकी 506 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी। इस बार ईडी ने उसकी यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग और 121 एकड़ जमीन जब्त की है। हाजी इकबाल फिलहाल फरार है और उस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित है। माना जा रहा है कि वह नेपाल के रास्ते किसी अरब देश में जाकर छिप गया है। पुलिस ने उसके 4 बेटों को गिरफ्तार किया हुआ है।
Also Read
22 Nov 2024 11:05 AM
सहारनपुर में SSP के बंगले पर ड्यूटी के दौरान एक सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर दौड़े और सिपाही का लहूलुहान शव पाया। और पढ़ें