उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां साइबर ठगी का शिकार एक युवती ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। ठगों ने युवती को कॉल करके 42 लाख रुपये की लॉटरी निकलने का झांसा दिया और फिर उससे डेढ़ लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
लॉटरी का चस्का बना जानलेवा : लड़की ने 42 लाख के लालच में गंवाए डेढ़ लाख रुपये, सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी
Jan 07, 2025 13:32
Jan 07, 2025 13:32
- 42 लाख रुपये की लॉटरी का झांसा
- युवती से डेढ़ लाख रुपये करवाए ट्रांसफर
- आहत होकर युवती ने की आत्महत्या
जानें कैसे हुई घटना
चिलकाना में लॉटरी के नाम पर युवती से डेढ़ लाख की ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार खुर्शीद की 26 साल की बेटी रानी के पास कुछ दिन पहले एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले आरोपी ने युवती को बताया कि उसकी 42 लाख की लॉटरी निकली है, लेकिन रुपये लेने के लिए उसे 1.50 लाख रुपये जमा करने होंगे। युवती ने रिश्तेदारों और पड़ोसियों से उधार लेकर डेढ़ लाख रुपये जमा कर दिए, इसके बाद ठग ने युवती के भाई के मोबाइल पर 42 लाख की एक जमा कराए जाने की फर्जी रसीद भेज दी। जब युवती ने बैंक जाकर एकाउंट चेक किया तो उसके पास कोई पैसा नहीं आया था। बाद में पता चला कि यह एक फर्जी ठगी थी।
आहत होकर युवती ने की आत्महत्या
इस बात से आहत होकर युवती ने शनिवार की रात जहर खाकर जान दे दी। साइबर ठगी का शिकार हुई युवती द्वारा आत्महत्या करने से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री आवसीय योजना के तहत युवती का मकान बना था। उसकी जल्द ही शादी होने वाली थी। उधर, पुलिस ने घटना की जानकारी से इनकार कर दिया है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि जांच कराई जाएगी।
Also Read
7 Jan 2025 01:04 PM
सहारनपुर में 70 वर्षीय वृद्ध का शव उनके घर में संदिग्ध हालात में मिला। हाथ-पैर बंधे, मुंह में कपड़ा ठूंसा और शव निर्वस्त्र था। मृतक ब्याज पर पैसे देते थे। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। घटना से इलाके में सनसनी है। और पढ़ें