महाकुंभ 2025 में बंद रहेंगी सहारनपुर की 22 फैक्ट्रियां : नदी किनारे की इकाइयों पर प्रतिबंध, प्रदूषण पर लगेगी लगाम

नदी किनारे की इकाइयों पर प्रतिबंध, प्रदूषण पर लगेगी लगाम
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 04, 2024 21:13

महाकुंभ-2025 के दौरान श्रद्धालुओं को स्वच्छ गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए सहारनपुर की करीब 22 फैक्ट्रियों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है...

Dec 04, 2024 21:13

Saharanpur News : महाकुंभ-2025 के दौरान श्रद्धालुओं को स्वच्छ गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए सहारनपुर की करीब 22 फैक्ट्रियों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। यह फैक्ट्रियां अलग-अलग स्नान पर्वों के दौरान बंद रहेंगी और इसके लिए शासन ने एक विशेष रोस्टर जारी किया है। अगर कोई भी फैक्ट्री इस आदेश का उल्लंघन करती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, यह भी चिंता का विषय है कि विभागीय रोस्टर में स्वीकार किया गया है कि ये फैक्ट्रियां नदियों के किनारे स्थित हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

महाकुंभ को लेकर चल रही तैयारी
बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होने वाले महाकुंभ के लिए स्वच्छ गंगाजल की व्यवस्था की जा रही है। सहारनपुर से होकर गुजरने वाली हिंडन, ढमोला और पांवधोई नदियों के किनारे स्थित फैक्ट्रियों को महाकुंभ तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं। हिंडन नदी सहारनपुर से होकर दिल्ली तक जाती है और इन नदियों से जुड़े जिलों को भी इस बारे में एडवाइजरी जारी की गई है। सभी संबंधित जिलों में फैक्ट्रियों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं और इसके लिए रोस्टर भी तैयार किया गया है।



अत्यधिक प्रदूषित हो चुका है इन नदियों का पानी
हिंडन, ढमोला और पांवधोई नदियों का पानी अत्यधिक प्रदूषित हो चुका है और यह गाजियाबाद में यमुना नदी में मिल जाता है। इन नदियों में शहर के नालों का गंदा पानी और फैक्ट्रियों से निकलने वाला पानी बहता है। हालांकि, इन नदियों के प्रदूषण पर सरकार का ध्यान नहीं गया है। जारी किए गए रोस्टर में ढमोला और पांवधोई नदियों के पानी को कैसे रोका जाएगा, इस पर कोई स्पष्ट योजना नहीं है और सरकार की स्वच्छता पहल कई वर्षों से चल रही है।

ये फैक्ट्रियां रहेंगी बंद
प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों में ऑटोमोबाइल, कैमिकल फैक्ट्रियां, डिस्टलरी और कारखाने शामिल हैं, जिन्हें महाकुंभ के दौरान बंद किया जाएगा। यह आदेश उन जिलों को दिया गया है, जिनमें हिंडन नदी बहती है। प्रदूषण विभाग के आरओ योगेंद्र कुमार का कहना है कि शासन ने महाकुंभ के लिए रोस्टर जारी किया है और नदी किनारे की फैक्ट्रियों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि नदियों में प्रदूषित और रंगीन पानी न मिले।

किस दिन बंद रहेंगी फैक्ट्रियां
स्नान पर्वों के दौरान फैक्ट्रियां बंद रहेंगी। इन पर्वों पर फैक्ट्रियां बंद करने की तिथियां और कुल दिन इस प्रकार हैं:
  • पौष पूर्णिमा- 13 जनवरी 2025 को होगी और इस दिन फैक्ट्रियां 4, 5, 6 और 13 जनवरी को बंद रहेंगी, कुल 4 दिन।
  • मकर संक्रांति- 14 जनवरी को शाही स्नान होगा और फैक्ट्रियां 5, 6, 7 और 14 जनवरी को बंद रहेंगी, कुल 4 दिन।
  • मौनी अमावस्या- 29 जनवरी को शाही स्नान होगा और इस दिन फैक्ट्रियां 20, 21, 22 और 29 जनवरी को बंद रहेंगी, कुल 4 दिन।
  • बसंत पंचमी- 3 फरवरी को शाही स्नान होगा और फैक्ट्रियां 3, 4, 5 और 12 फरवरी को बंद रहेंगी, कुल 4 दिन।
  • माघी पूर्णिमा- 12 फरवरी को होगी और फैक्ट्रियां 3, 4, 5 और 12 फरवरी को बंद रहेंगी, कुल 4 दिन।
  • महाशिवरात्रि- 26 फरवरी को होगी और फैक्ट्रियां 17, 18, 19 और 26 फरवरी को बंद रहेंगी, कुल 4 दिन।
ये भी पढ़ें- राहुल-प्रियंका को संभल जाने से रोकने पर चंद्रशेखर का बयान : 'मैं खुद जाना चाहता था', यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने की उठाई मांग

Also Read

पश्चिमी यूपी के 13 जिलों में होगी अग्निवीर भर्ती परीक्षा, इस दिन से होगी शुरुआत

5 Dec 2024 08:00 AM

सहारनपुर युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी : पश्चिमी यूपी के 13 जिलों में होगी अग्निवीर भर्ती परीक्षा, इस दिन से होगी शुरुआत

सेना भर्ती अधिकारी कर्नल सत्यजीत डेबले ने बताया कि उम्मीदवारों को तय समय सीमा का ध्यान रखना होगा और अपने प्रवेश पत्र के साथ निर्धारित तिथि को दोपहर एक बजे डॉ. अंबेडकर स्टेडियम सुभाष नगर में रिपोर्ट करना है। और पढ़ें