सहारनपुर के सभासद के घर में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। सभासद आशीष कुमार के घर में रात के समय परिवार के सदस्य सो रहे थे।
सभासद के घर चोरों का धावा : लाखों की नकदी और जेवर ले गए बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
Oct 30, 2024 14:13
Oct 30, 2024 14:13
ये है पूरा मामला
हरिजन कॉलोनी की गली नंबर चार में स्थित सभासद आशीष कुमार के घर में रात के समय परिवार के सदस्य सो रहे थे। आशीष कुमार किसी काम से बाहर गए हुए थे। घर में उनके पिता दिनेश कुमार, भाई दिशांत और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। सुबह करीब छह बजे जब दिशांत की पत्नी की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है। जांच में पता चला कि चोरों ने घर से एक लाख पैंतीस हजार रुपये की नगदी के अलावा सोने की दो अंगूठियां, दो चेन, दो जोड़ी टॉप्स, दो जोड़ी कुंडल और करीब आधा किलो वजन के चांदी के जेवरात चुरा लिए। चोर दस्तावेजों की फाइल भी अपने साथ ले गए। जिसे बाद में घर के पास स्थित कूड़े के ढेर पर खाली बैग के साथ फेंक दिया गया।
ये भी पढ़ें : अयोध्या में राम राज्याभिषेक समारोह : सीएम योगी करेंगे राजतिलक, आज 25 लाख दीपों से जगमगाएगी रामनगरी
पुलिस मामले की जांच कर रही है
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसआई आशीष कुमार ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि चोर अपने साथ सीढ़ी लेकर आए थे। जिसकी मदद से वे मकान की छत तक पहुंचे। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच में रात करीब दो बजे एक संदिग्ध व्यक्ति चेहरा ढककर मोबाइल फोन पर बात करते हुए गली से गुजरता दिखाई दिया है। पुलिस के अनुसार चोरों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित सभासद ने थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आसपास के अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की जा रही है। चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।