मुजफ्फरनगर के रोहाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे-59 पर शुक्रवार को आर्मी के एक ट्रक में अचानक आग लग गई। इस हादसे में ट्रक सवार दर्जनों जवानों ने समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।
मुजफ्फरनगर में आर्मी के चलते ट्रक में लगी आग : जवानों ने कूदकर बचाई जान, अधिकारी जांच में जुटे
Dec 14, 2024 14:14
Dec 14, 2024 14:14
दुर्घटना का कारण और घटनास्थल पर हालात
घटना उस समय हुई जब आर्मी का यह ट्रक देहरादून से दिल्ली की ओर जा रहा था। स्टेट हाईवे-59 पर ट्रक का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर के तुरंत बाद ट्रक में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक में मौजूद सामान और वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गए।
जवानों ने दिखाया साहस
ट्रक में सवार जवानों ने हादसे के दौरान बेहद सूझबूझ और हिम्मत से काम लिया। आग लगने के बाद सभी जवान तुरंत ट्रक से बाहर कूद गए। हालांकि, इस दौरान एक जवान घायल हो गया, जिसे तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
आग से मचा हड़कंप
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ट्रक और उसमें रखा सारा सामान पूरी तरह जल चुका था।
जांच शुरू
घटना के दौरान हाईवे पर मौजूद लोग भी इस हादसे को देखकर दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों ने जवानों को बचाने और आग बुझाने में मदद की। पुलिस और आर्मी के अधिकारी घटना की जांच में जुट गए हैं। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे का कारण ट्रक का ब्रेक फेल होना हो सकता है।