टिकैत ने इन मुद्दों को जोर-शोर से उठाने की योजना बनाई और इसकी शुरुआत बाराबंकी जिले से करने का ऐलान किया।
Muzaffarnagar News : भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत बोले-संभल हिंसा जैसी घटनाओं से बढ़ता है सरकार का वोट बैंक
Nov 30, 2024 21:07
Nov 30, 2024 21:07
- किसान नेता ने कहा- संभल हिंसा जैसी घटनाएं देश में होगी
- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के गन्ने के मूल्य को लेकर बयान की आलोचना की
- नैनो यूरिया को किसानों के लिए जबरन जरूरी बनाने का आरोप
किसानों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा किए
इस दौरान उन्होंने किसानों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। राकेश टिकैत ने किसानों की समस्याओं और सरकार की नीतियों पर खुलकर चर्चा की। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के गन्ना मूल्य को लेकर दिए बयान की आलोचना की। उन्होंने कृषि मंत्री के इस बयान को निराशाजनक बताया और कहा कि एक जिम्मेदार मंत्री को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए।
कई शुगर मिलों का भुगतान काफी विलंब से हो रहा
राकेश टिकैत ने कहा कि कई शुगर मिलों का भुगतान काफी विलंब से हो रहा है। जबकि सरकारी दस्तावेजों में पेपर वर्क पूरा हो चुका है। टिकैत ने नैनो यूरिया के बारे में कहा कि इसे सरकार ने बाजार में उतारकर किसानों के लिए जरूरी बना दिया है।
सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी
इस उर्वरक की फैक्ट्री को लेकर अफवाहें थीं कि यह किसी बड़े मंत्री की हो सकती है। लेकिन उनके पास इसका पुख्ता सबूत नहीं है। उन्होंने बिजली के निजीकरण के विरोध में और एमएसपी तथा जीएम सीड्स के मुद्दे पर आंदोलन की चेतावनी दी।
बिजली अमेंडमेंट बिल पास कर निजीकरण की दिशा में कदम
टिकैत ने कहा कि सरकार बिजली अमेंडमेंट बिल पास कर निजीकरण की दिशा में कदम बढ़ा रही है और इस पर विरोध होगा। टिकैत ने जवाब दिया कि अगर उनके संगठन पर आरोप लगाते हैं तो सरकार इसकी जांच कराए। अगर आरोप सही पाए गए, तो जानकारी देने वाले को 10 प्रतिशत इनाम और 30 प्रतिशत टैक्स सरकार को देने का प्रस्ताव रखा।
टिकैत ने इन मुद्दों को जोर-शोर से उठाने की योजना बनाई
टिकैत ने इन मुद्दों को जोर-शोर से उठाने की योजना बनाई और इसकी शुरुआत बाराबंकी जिले से करने का ऐलान किया। इस दौरान भाकियू के जिला पदाधिकारियों सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Also Read
10 Dec 2024 08:58 PM
पुलिस ने घटनास्थल से एक जर्मन मेड 9 एमएम पिस्टल और अन्य स्वचालित हथियार बरामद किए हैं। मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने जानकारी दी कि अजय उर्फ अजयवीर एक कुख्यात अपराधी था। और पढ़ें