मीरापुर उपचुनाव में रालोद की उम्मीदवार मिथलेश पाल ने बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने सपा की सुम्बुल राणा को 30,426 मतों के बड़े अंतर से हराकर विधानसभा में अपनी वापसी की है।
Meerapur By-Election Result : मिथलेश पाल ने 30 हजार से अधिक वोटों से सपा प्रत्याशी को हराया, भाजपा-रालोद गठबंधन के लिए बड़ी जीत
Nov 23, 2024 16:36
Nov 23, 2024 16:36
यह भी पढ़ें : कुंदरकी में भाजपा का 31 साल का सूखा खत्म : मुस्लिम बहुल्य सीट पर खिला कमल, ढह गया सपा का किला
बसपा और एआईएमआईएम की हार, सपा की हार में ओवैसी फैक्टर बना अहम
बसपा प्रत्याशी शाह नजर को केवल 3,181 वोट मिले, जिससे उनकी जमानत जब्त हो गई। इसके विपरीत, आसपा के जाहिद हुसैन को 22,400 वोट मिले। चौंकाने वाली बात यह रही कि एआईएमआईएम के प्रत्याशी अरशद राना ने 18,867 वोट हासिल किए। यह परिणाम सपा के लिए झटका साबित हुआ क्योंकि ओवैसी फैक्टर ने सपा के मतदाताओं को बांटने में अहम भूमिका निभाई।
योगी और जयंत की नीतियों पर भरोसे की जीत: मिथलेश पाल
मीरापुर की नवनिर्वाचित विधायक मिथलेश पाल ने जीत के बाद कहा कि यह जीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी के भरोसे की जीत है। उन्होंने चौधरी अजित सिंह के मार्गदर्शन में राजनीति में अपनी पहचान बनाई। मिथलेश ने कहा कि वह चौधरी चरण सिंह की नीतियों पर चलते हुए हमेशा किसान और मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ती रहेंगी।
बदले समीकरण ने दिया जीत का अवसर
समीकरण बदलने के कारण मिथलेश को मीरापुर से उपचुनाव लड़ने का मौका मिला। भाजपा और रालोद के नए गठबंधन ने मीरापुर सीट को रालोद के हिस्से में दिया, जिससे उनकी जीत संभव हुई। रालोद के लिए यह चुनाव पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी ताकत को फिर से स्थापित करने का मौका था।
यह भी पढ़ें : UP By Election : एक-एक वोट को तरसे बसपा उम्मीदवार, नौ विधानसभा सीटों पर देखें प्रदर्शन, बार-बार हार से सबक नहीं ले रहीं मायावती
2027 के चुनाव की तैयारी में जुटे रालोद
मीरापुर की जीत के साथ, रालोद ने 2027 के चुनाव की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा दिया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सीटों के बंटवारे को लेकर रालोद की दावेदारी को यह जीत मजबूती देगी। चुनाव के दौरान रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने खुद मीरापुर में रैलियां और रोड शो किए, जिससे इस चुनाव को रालोद के अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण माना गया। इस जीत के बाद, रालोद ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा के साथ अपने गठबंधन को और मजबूती दी है, जिससे आने वाले विधानसभा चुनावों में रालोद की भूमिका को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। मीरापुर उपचुनाव में मिली यह जीत आने वाले चुनावी समीकरणों पर गहरा असर डाल सकती है।
Also Read
23 Nov 2024 05:39 PM
यूपी पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस की लिखित एग्जाम में मुजफ्फरनगर जिले के युवाओं ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिले के जड़वड़ कटिया... और पढ़ें