Muzaffarnagar News : पुलिस भर्ती परीक्षा में जड़वड़ कटिया के 30 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी, बेटियां भी पीछे नहीं

पुलिस भर्ती परीक्षा में जड़वड़ कटिया के 30 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी, बेटियां भी पीछे नहीं
UPT | फाइल फोटो।

Nov 23, 2024 17:45

यूपी पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस की लिखित एग्जाम में मुजफ्फरनगर जिले के युवाओं ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिले के जड़वड़ कटिया...

Nov 23, 2024 17:45

Muzaffarnagar News : यूपी पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस की लिखित एग्जाम में मुजफ्फरनगर जिले के युवाओं ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिले के जड़वड़ कटिया गांव के 30 अभ्यर्थी पास हुए। जबकि कासमपुर खोला गांव के 26 और गोयला के 22 युवाओं के हिस्से में कामयाबी आई है। इनमें बेटियां भी पीछे नहीं रही। 



करीब 90 अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा
प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी किए गए परीक्षा परिणाम के बाद सफल हुए अभ्यर्थियों के बीच उत्साह का माहौल है। जानकारी के मुताबिक, जिले के जड़वड़ कटिया गांव के करीब 90 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, इनमें 30 को सफलता मिली है। वही मीरापुर के कासमपुर खोला गांव के 26 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। गांव के करीब 70 अभ्यर्थियों सुमित कुमार, रोबिन कुमार, अतुल कुमार, अंकुर कुमार, नारायण सिंह, शिवम, प्रिंस, वीशु समेत अन्य अभ्यर्थियों ने कहा कि वह बेहद खुश हैं।

ये भी पढ़ें : अशोक स्तंभ बनेगा महाकुम्भ का प्रमुख आकर्षण : सीएम योगी के निर्देश पर कुंभ को दिया जा रहा अलौकिक रूप, श्रद्धालुओं को मिलेगा ऐतिहासिक अनुभव

परीक्षा पास कर गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया
शाहपुर के गांव गोयला के करीब 150 युवक युवतियों ने यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा दी थी, इनमें 22 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। जबकि बरवाला गांव के 20 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। पीनना गांव के 12 और किनौनी के 8 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में पास हुए हैं। गांव जड़वड़ का रहने वाला मजदूर विनोद कुमार के पुत्र शिवम कश्यप और पुत्री साक्षी देवी ने पुलिस भर्ती परीक्षा पास कर गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शिवम ने बताया कि दोनों भाई-बहन बीए पास कर चुके हैं तथा गांव की लाइब्रेरी में ही परीक्षा की तैयारी करते हैं। कासमपुर खोला के प्रिंस और पारूल सगे भाई बहन हैं। एक ही परिवार से दोनों बहन भाई का चयन होने पर इनके पिता सुमत ने हर्ष जताया।

ये भी पढ़ें : कटेहरी की हॉट सीट पर बीजेपी का परचम : भाजपा प्रत्याशी ने 33 साल बाद तोड़ा सपा का गढ़, जानिए कौन हैं धर्मराज निषाद

Also Read

ऑडी ने ट्रैक्टर-ट्राली में मारी टक्कर, चपेट में आई बाइक, दो की मौत

9 Dec 2024 09:26 PM

सहारनपुर सहारनपुर में सड़क हादसा : ऑडी ने ट्रैक्टर-ट्राली में मारी टक्कर, चपेट में आई बाइक, दो की मौत

सहारनपुर के सरसावा में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार ऑडी कार ने ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्राली नियंत्रण खो बैठी और आगे चल रही दो बाइकों से जा भिड़ी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। और पढ़ें